Home Breaking News पार्षद के भतीजे ने छात्रा से की छेड़खानी, खींचने का प्रयास
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पार्षद के भतीजे ने छात्रा से की छेड़खानी, खींचने का प्रयास

Share
Share

कानपुर। चकेरी में भाजपा नेता के भतीजे ने कोचिंग से घर लौट रही छात्रा से सरेराह छेड़खानी की। इतना ही नहीं आरोपित ने छात्रा को जबरन खींचकर बाइक में बैठाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित पिता ने आरोपित के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।

चकेरी निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 11वीं की छात्रा है। आरोप है कि बीते दो साल से क्षेत्रीय पार्षद गोपाल गुप्ता का भतीजा तिलक गुप्ता बेटी से छेड़खानी कर रहा है। जिसकी शिकायत कई बाद उसके स्वजन और पुलिस से करने के बाद वह बेटी से स्कूल आते जाते छेड़खानी करता है।

शुक्रवार शाम को बेटी लाल बंगला स्थित कोचिंग पढ़ने गई थी। वहां से बेटी ई-रिक्शा से वापस घर लौट रही थी। इस दौरान शिवकटरा मोड़ के पास जाम लगा होने की वजह से ई-रिक्शा रुक गया। तभी पीछे से आरोपित तिलक गुप्ता अपने एक साथी के साथ बाइक से आया। उसके बाद वह बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने बेटी को रिक्शे से खींचकर बाइक में बैठाने का प्रयास किया।

आरोपित से खुद को बचाने के लिए बेटी ने गुहार लगाई। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह छात्रा का धमकाते हुए भाग निकला। घटना के बाद डरी-सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर आपबीती बताई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपित शोहदे की शिकायत पुलिस से की।

वहीं इस मामले में भाजपा नेता (मौजूदा कृष्णा नगर क्षेत्र के पार्षद) गोपाल गुप्ता का कहना है कि उनका अपने भाई के परिवार से कोई लेना देना नहीं है। राजनीतिज्ञ द्वेश के का कारण उनका नाम बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा ही है।

See also  फ‍िल्‍म गदर पार्ट-2 की शूटिंग से पहले मचा हंगामा, कलाकारों ने लगाए गंभीर आरोप
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...