Home Breaking News आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, दंपति की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, दंपति की मौत

Share
Share

फिरोजाबाद। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह नगला खंगर क्षेत्र में 72 किमी पर दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घटना में ससुर, बहू और नातिन की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को यूपीडा टीम ने सैपई के पीजीआइ अस्पताल में भर्ती कराया।

दिल्ली के कौशिकपुरी निवासी 55 वर्षीय आसीन अंसारी अपने स्वजन के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। गाड़ी को उनका बेटा अजहरूद्दीन चला रहा था। सुबह करीब सवा सात बजे अजहरूद्दीन को झपकी लगने से अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घटना में यासीन अंसारी पुत्र मुहम्मद सलामत अंसारी, उनकी बहू 32 वर्षीय इयारा खातून पत्नी मुहम्मद अजहरूद्दीन और आठ माह की बेटी सायरा पुत्री मुहम्मद अजहरूद्दीन निवासी कौशिकपुरी दिल्ली की मृत्यु हो गई।

यूपी के फर्रुखाबाद में मुठभेड़, पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया, दो जवान भी घायल

घटना में अजहरूद्दीन के साले नसबुद्दीन घायल हो गए। घटना की सूचना पर नगला खंगर थाने की पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और शव को पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल नसबुद्दीन को सैफई पीजीआइ में भर्ती कराया गया। एसओ नगला खंगर महेश कुमार ने बताया कि चालक को झपकी लगने से कार डिवाइडर से टकराई थी।

See also  'परिवार' पर फिर वार, भूपेंद्र चौधरी ने कहा- भाजपा का हर पद कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित
Share

Latest Posts

Related Articles