Home Breaking News कोर्ट ने सांसद के बेटे को ED की 10 दिन की हिरासत में भेजा
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

कोर्ट ने सांसद के बेटे को ED की 10 दिन की हिरासत में भेजा

Share
Share

नई दिल्ली। ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की मनी लांड्रिंग संबंधी जांच के सिलसिले में आंध्र प्रदेश के ओंगोल से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि राघव मगुंटा को मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया।

उन्हें शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको 10 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में ईडी द्वारा यह नौवीं और इस सप्ताह की गई तीसरी गिरफ्तारी है। ईडी ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मामले में पंजाब के कारोबारी गौतम मल्होत्रा को पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।

शादी करते ही जोरू के गुलाम बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा ने जमाने के सामने जुड़वाए हाथ

गौतम मल्होत्रा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे हैं। इस मामले में चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश जोशी को भी इसी सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि अब रद की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति के तहत शराब खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और निर्माताओं का ‘साउथ ग्रुप’ नामक एक समूह बनाया गया था। सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके पुत्र इस समूह का हिस्सा थे।

बता दें कि जांच एजेंसी ने पिछले साल सांसद से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी। ईडी ने अब तक इस मामले में दो आरोप पत्र दाखिल किए हैं। मनी लांड्रिंग का यह मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी पर है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के अन्य आबकारी अधिकारियों को सीबीआई और ईडी की शिकायतों में आरोपित बनाया गया है।

See also  मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI, शराब पॉलिसी को लेकर दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर छापे
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में फिर प्रशासनिक हलचल, 16 IAS अफसरों का ट्रांसफर; अयोध्या समेत 6 जिलों को मिले नए डीएम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए...