Home Breaking News यूपी: बरेली में गोरक्षक ही कर रहे थे गोहत्या, मुठभेड़ में तीन अरेस्ट; करणी सेना के नेता समेत 5 के खिलाफ FIR
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी: बरेली में गोरक्षक ही कर रहे थे गोहत्या, मुठभेड़ में तीन अरेस्ट; करणी सेना के नेता समेत 5 के खिलाफ FIR

Share
Share

बरेली। गो हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद करणी सेना के महानगर अध्यक्ष तीन आरोपितों को घटना स्थल से अवशेषों के साथ गिरफ्तार किया है। जिला अध्यक्ष अभी भी फरार है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपित गो हत्या के बाद दूसरे के खेतों में अवशेष फेंक उस पर दबाव बनाते और वसूली करते। भोजीपुरा पुलिस को सूचना मिली कि देवरनिया नदी के पास कुछ लोग गो हत्या कर रहे हैं। मौके पर उप निरीक्षक रनवीर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे।

उस वक्त तीन लोग गो वंश को काट रहे थे। पुलिस को देखते ही एक तस्कर ने चिल्लाया सईद गोली मार पुलिस आ गई है। इस पर तस्करों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। गोली पुलिसकर्मियों के कनपटी से होकर गुजरी।(

पुलिस ने की घेराबंदी

पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम मोहम्मद सईद खां, दूसरे ने देवेंद्र कुमार और तीसरे ने अपना नाम अकरम बताया। पूछताछ में आरोपितों यह भी बताया कि इन गो हत्याओं में उनकी मदद करणी सेना का जिला अध्यक्ष राहुल सिंह और चांद उर्फ अजय करता है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए तस्करों ने यह भी बताया कि, राहुल ने ही उन्हें संरक्षण दिया था। कहा था कि वह गो हत्या करें कोई कुछ नहीं करेगा अगर पकड़े भी गए तो भी वह पुलिस से उन्हें छुड़ा लेंगे।

पुलिस ने चांद और राहुल के विरुद्ध भी प्राथमिकी पंजीकृत की है। उधर दूसरी ओर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने जिला अध्यक्ष राहुल सिंह को जिला अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। कहा है कि हिंदू विरोध काम करने वाले लोगों की संगठन में कोई जगह नहीं हैं।

See also  योगी सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोह में अब 50 की जगह शामिल हो सकेंगे इतने लोग

दूसरे के खेतों में अवशेष फेंक करते ब्लैकमेलिंग

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह गो हत्या के बाद दूसरे के खेतों में अवशेष फेंक उन पर तस्करी का आरोप लगाते हुए दबाव बनाते थे और उनसे मोटी वसूली करते थे। शनिवार को की गई गो हत्या के अवशेषों को वह भूड़ा गांव के उस्मान के खेत में फेंकने की तैयारी में थे। जिससे वह उस पर दबाव बनाकर मोटी रकम वसूल सकें। पुलिस को आरोपितों के पास से गोवंशीय पशु के अवशेष, काटने के उपकरण, तमंचा, कारतूस आदि चीजें बरामद हुए हैं।

एक्स पर हुई शिकायत, इंटरनेट मीडिया पर कार्ड के आई फोटो प्रसारित

आरोपितों के गिरफ्तार होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर यह खबर सनसनी की तरह फैल गई। एक्स पर शिकायत करते हुए हिमांशु पटेल ने कहा कि ऐसे आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसी के साथ कई लोगों ने आरोपित देवेंद्र कुमार के करणी सेना के आईकार्ड का फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करना शुरू कर दिया। कहा कि एक आरोपित महानगर अध्यक्ष है।

एक आरोपित यूट्यूबर भी

पकड़े गए तीनों आरोपितों में से मोहम्मद सईद को एक यूट्यूबर बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह यूट्यूब पर चैनल बनाकर उस पर वीडियो पोस्ट करता है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। करणी सेना के जिला अध्यक्ष राहुल के विरुद्ध तलाश जारी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...