Home Breaking News फार्म हाउस में गोकशी, पांच गिरफ्तार, केयरटेकर की हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

फार्म हाउस में गोकशी, पांच गिरफ्तार, केयरटेकर की हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस

Share
Share

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में गोकशी की सूचना पर पहुंचे लोगों ने वहां मौजूद लोगों की पिटाई कर दी। घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान राजाराम, घायल की पहचान मुहम्मद अरशद के रूप में हुई है। राजाराम इस फार्म हाउस का केयर टेकर था। गोकशी के आरोप में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मारपीट करने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को गोकशी की सूचना देने वालों के अनुसार, फार्म हाउस के भीतर 11-12 लोग थे और जगह-जगह पशुओं के अवशेष रखे थे। लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी तो आरोपित भागने लगे, लेकिन लोगों ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी।

पुलिस के मुताबिक, गोकशी में शामिल लोगों ने बताया कि फार्म हाउस में दिल्ली व आसपास के गांवों से गायों को लाकर रखा जाता था और देर रात गोकशी की जाती थी। आरोप है कि अकील के बुलाने पर अरशद और शानु गोकशी के लिए पहुंचे थे।

छावला थाना परिसर से इस फार्म हाउस की दूरी करीब एक किलोमीटर है, लेकिन पुलिस को गोकशी की भनक तक नहीं लगी। उधर, द्वारका जिला पुलिस के उपायुक्त शंकर चौधरी ने भी गोकशी के आरोपित एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों और कथित गोरक्षकों ने रात को गोकशी की सूचना के बाद फार्महाउस पर हमला बोल दिया था। इस दौरान भीड़ ने गोकशी का आरोप लगाकर यहां मौजूद लोगों को जमकर पीटा।

See also  यूटोपिया प्रोजेक्ट में खरीदारों को मिलेगी अब अपनी छत, जानें डिटेल

छावला जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि छावला इलाके में शनि मंदिर के पास सुनसान स्थान पर एक फार्म हाउस है। इस तरह की बात सामने आई थी कि फार्म हाउस के भीतर गोकशी कर रहे थे। इसकी सूचना पर ग्रामीणों के अलावा गोरक्षक दल के लोगों ने भी हमला बोल दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...