Home Breaking News नोएडा: मुठभेड़ में गिरफ्तार गौ तस्कर, 1500 किलोग्राम गोमांस बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा: मुठभेड़ में गिरफ्तार गौ तस्कर, 1500 किलोग्राम गोमांस बरामद

Share
Share

नोएडा (Noida) के सेक्टर-58 (Sector-58) में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. जहां चेंकिग के दौरान पुलिस की मुठभेड़ शातिर गोतस्करों के साथ हुई. दरअसल पुलिस नोएडा सेक्टर- 62 (Noida  Sector- 62) के छोटे डी पार्क के पास चेकिंग कर रही थी कि उसी समय बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई. जिसमें शातिर बदमाश जुनैद के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया था.

क्या है पूरा मामला?

डासना निवासी जुनैद के खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. आरोपित के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस को इनपुट मिला था कि जुनैद गो मांस को लेकर गाजीपुर मंडी जाने वाला है. जहां नोएडा पुलिस के आला अधिकारी एसीपी रजनीश वर्मा अपनी टीमों के साथ अलर्ट हो गए.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसी के साथ जब जुनैद को बाइक से सेक्टर- 62 छोटे डी पार्क पास से जाते पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो गोमांस तस्कर ने अपने आप को घिरा देख फायरिग  शुरू कर दी, तो वही पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, इसी दौरान एक गोली जुनैद के पैर में लग गई. घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा गया है. जबकि उसके तीन साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बरामदगी:

थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा 04 अन्तर्राज्यीय गोमांस तस्कर (01 पुलिस मुठभेड़ में घायल) गिरफ्तार, कब्जे से 02 गाड़ियों में करीब 1500 किलोग्राम गोमांस, चोरी की मोटरसाइकिल, मांस छिलने वाले 02 चाकू व अवैध हथियार बरामद

See also  'मैं आपका कप्तान था और अब राजनीति में भी दखल दूंगा'- इमरान से मियांदाद ने कहा...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...