Home Breaking News क्रिकेटर प्रवीण कुमार की गाड़ी को कैंटर ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बची जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

क्रिकेटर प्रवीण कुमार की गाड़ी को कैंटर ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बची जान

Share
Share

भारतीय गेंदबाजी कमान की धार रह चुके तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना के दौरान प्रवीण कुमार के साथ उनकी कार में उनका बेटा भी मौजूद था. जानकारी के मुताबिक ये मंगलवार को एक तेज रफ्तार कैंटर उनकी कार से टकरा गया था. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये हादसा मंगलवार की रात तब हुआ जब प्रवीण कुमार पांडव नगर से लौट रहे थे. इस दुर्घटना में भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि राहत की बात ये रही कि प्रवीण कुमार और उनके बेटे को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.

जानकारी के मुताबिक जिस कैंटर से प्रवीण कुमार की कार की टक्कर हुई है, उसके ड्राइवर को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. क्रिकेटर प्रवीण कुमार मेरठ के मुल्तान नगर में रहते हैं. बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पांडव नगर से गुजर रहे थे, तभी उनकी लैंड रोवर डिफेंडर कार कैंटर से टकरा गई.

Aaj Ka Panchang 5 July: आज का पंचांग, जानें बुधवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

ढाई करोड़ की डिफेंडर में थे प्रवीण कुमार

बताया जा रहा है कि ये हादसा सिविल लाइन के कमिश्नरी चौराहे पर हुआ. जैसे ही इस हादसे की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिसिया दस्ता वहां पहुंचा और मामले को संज्ञान में लेते हुए कैंटर के ड्राइवर को गिरफ्त में ले लिया. प्रवीण कुमार की जो कार हादसे का शिकार हुई है, उसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ है.

See also  17 November 2023 panchang : कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी व पंचमी तिथि है, शुभ कार्य से करें परहेज

प्रवीण कुमार फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके बूते भारतीय टीम ने क्रिकेट के मैदान में कई बड़ी जीत हासिल की हैं. प्रवीण कुमार ने भारत की तरफ से 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं.

एक साल में दूसरे क्रिकेटर का एक्सिडेंट

एक साल में ये भारतीय क्रिकेटर्स का दूसरा भयानक एक्सिडेंट है. प्रवीण कुमार से पहले लगभग एक साल पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर- बल्लेबाज रिषभ पंत का भी एक भयानक रोड एक्सिडेंट हुआ था. पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाई वे पर एक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में पंत को काफी गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उन्हें लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है. अभी भी वो चोटों से रिकवर कर रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...