Home Breaking News पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश, गोलीबारी में दूसरा घायल; दो सिपाहियों को भी लगी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश, गोलीबारी में दूसरा घायल; दो सिपाहियों को भी लगी गोली

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश मारा गया. वहीं दूसरा घायल हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह वही बदमाश है, जिसने 5 जनवरी को सराफा व्यापारी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को इनकी तलाश थी.

जानकारी के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर महोना रामाश्रम के पास गुरुवार की सुबह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान जिन बदमाशों को गोली लगी, उनकी पहचान समधन कस्बा निवासी इजहार और तालिब के रूप में हुई.

पुलिस की गोली लगने से इजहार की मौत हो गई, जबकि तालिब को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुठभेड़ के दौरान गुरसहायगंज कोतवाली के दो सिपाही भी घायल हुए हैं.

5 जनवरी को सराफा कारोबारी के साथ हुई थी लूट और हत्या

बता दें कि 5 जनवरी को सराफा कारोबारी नायाब खान अपने दो पुत्रों अयाज खान और काशिद के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था और बेटे अयाज खान को गोली मार दी थी. इलाज के दौरान सर्राफा कारोबारी अयाज खान की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी.

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज जारी कर बदमाशों के बारे में सूचना देने वाले को 25000 रुपये का देने की भी बात कही थी. इस मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए करीब 400 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे. 20 से ज्यादा बार पुलिस चेकिंग लगाई गई थी.

See also  एटीएस होमक्राफ्ट, प्रीमियम और भव्य घरों के डेवलपर ने वित्त वर्ष 22 में 1000 करोड़ से अधिक की बिक्री की
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...