Home Breaking News मुर्गा खाने के शौकीन बदमाश हाईवे पर लूट लेते थे पोल्ट्री वैन, 7 पकड़े गए
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुर्गा खाने के शौकीन बदमाश हाईवे पर लूट लेते थे पोल्ट्री वैन, 7 पकड़े गए

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 4 जून को एक पोल्ट्री वैन को लूट लिया गया था. अपराधी पोल्ट्री वैन में रखीं सारी मुर्गियां लेकर फरार हो गए थे. अब पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सात लुटेरों को अरेस्ट किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है.

सातों अपराधी गोंडा के हैं, जिनके नाम बबलू अहमद, विजेन्द्र तिवारी, रिजवान उर्फ राजू, हैदर अली, मोहम्मद अफसर, संतोष कुमार और इस्लाम अहमद हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गोंडा के आसपास इलाकों में लूटपाट किया करते हैं. इन सभी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. अपराधियों के पास से दो पिकअप, एक स्कॉर्पियो, एक बोलेरो, एक तमंचा और 02 कारतूस की बरामदगी की है.

मोबाइल भी छीन लिया था

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, 8 जून को धरौली पुरे के दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने छावनी पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि फैजाबाद के रास्ते पर छावनी से पहले अज्ञात बदमाशों ने बिना नम्बर प्लेट की काली स्कार्पियो से उनके पिकअप को ओवरटेक किया. फिर उन्हें और ड्राइवर को जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया. मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद पिकअप को अपने कब्जे में लेकर फरार हो गए.

लुटेरों ने की थी चिकन पार्टी

अपराधियों ने पुलिस को बताया कि 4 जून को छावनी के पास मुर्गा लदे हुए एक पिकअप को लूटा था. उसके ड्राइवर व खलासी के मोबाइल को छीन कर उसे कुचल दिया था और मोबाइल को सरयू नदी में फेंक दिया था. इसके बाद पिकअप गाड़ी को सूर्या पैलेस अयोध्या के सामने सड़क किनारे छोड़कर चले गए. अपराधियों ने बताया कि लूटे हुए मुर्गों में से पहले चिकन पार्टी की. इसके बाद जो मुर्गे बच गए, उन्हें बाजार में बेच दिया. बेचने के बाद जो भी पैसे बचे, उसे खाने-पीने पर खर्च कर दिया. सिर्फ 40,000 रुपये बचे थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है.

See also  नोएडा के रईसजादों ने स्कॉर्पियो पर किया स्टंट, वीडियो वायरल होने पर तलाश में जुटी पुलिस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...