Home Breaking News बदमाशों ने मरीज को गोलियों से भून डाला, दिल्ली के GTB अस्पताल में दिनदहाड़े मर्डर
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

बदमाशों ने मरीज को गोलियों से भून डाला, दिल्ली के GTB अस्पताल में दिनदहाड़े मर्डर

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े बदमाश ने एक मरीजों को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना लगभग 4 बजे हुई है। मरीज कुछ सप्ताह से वार्ड नंबर-24 में भर्ती हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

मृतक की पहचान रियासदुद्दीन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है। रियासदुद्दीन खजूरी का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि वह पेट में संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। एक बदमाश अस्पताल के वार्ड में आए और उसे गोलियों से भून दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।

मरीज को गोली मारने की मिली सूचना

शाहदरा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DCP) विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि  शाम करीब 4:20 बजे जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर-24 से एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें जानकारी दी गई थी कि कोई एक मरीज को गोली मारकर फरार हो गया है।

सर्जरी वार्ड में हुई वारदात

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रियाजुद्दीन को गोली मारी गई थीं। वह खजूरी खास का रहने वाला था। पांच खाली गोली के खोखे मिले हैं। इनमें से मृतक को तीन गोलियां लगी हैं। कोई रंजिश थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगालकर आरोपी की पहचान की जा रही है। जिस वार्ड में वारदात हुई है, वह सर्जरी वार्ड है। अभी मरीजो को दूसरे वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया है।

तीमारदार ने क्या कहा?

चांदनी ने बताया कि मेरे भाई पांचवी मंजिल पर भर्ती है। तभी गोलियां चलने की आवाज़ सुनाई दी। चौथी मंजिल पर आई तो देखा मरीज सहमे हुए थे। एक शख्स बेड पर खून से लथपथ था।

See also  Women's T20WC 2023: भारत की आज टीम को प्रमुख मैच विनर खिलाड़ी की वापसी का भरोसा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...