Home Breaking News Airtel के करोड़ों यूजर्स की मौज, कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान, फ्री में मिलेगा बहुत कुछ
Breaking Newsखेल

Airtel के करोड़ों यूजर्स की मौज, कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान, फ्री में मिलेगा बहुत कुछ

Share
Share

नई दिल्ली: एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 398 रुपये रखी गई है. प्लान में ग्राहकों को हॉटस्टार मोबाइल का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. एयरटेल का यह नया प्रीपेड प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप पर लाइव हो गया है. साथ ही इस प्लान को एयरटेल की वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है.

एयरटेल के 398 रुपये वाले प्लान के फायदे

एयरटेल के नए 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कई फायदे मिलते हैं. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा और प्रतिदिन 100SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की तय की गई है. इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को डिजनी+ हॉटस्टार का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इन सबके अलावा ग्राहकों को Wynk के जरिए फ्री हेलो ट्यून्स भी मिलेंगी.

आपको बता दें कि 100 SMS की डेली लिमिट के बाद ग्राहकों को लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये चार्ज किए जाएंगे. वहीं, डेटा की डेली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी.

Jio लेकर आया न्यू ईयर प्लान

आपको बता दें कि हाल ही में Jio ने अपना न्यू ईयर वेलकम प्लान भी पेश किया है. इस प्लान की कीमत 2025 रुपये रखी गई है और इसमें ग्राहकों को 200 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. इस वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को रोजाना 2.5GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही, योग्य ग्राहक अनलिमिटेड 5G का भी लुत्फ़ उठा पाएंगे. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है. इस प्लान में डेटा की डेली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी.

See also  एयरटेल Wynk म्यूजिक ऐप करेगी बंद, जानें कर्मचारियों का क्या होगा

इस प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलेगा. हालांकि, इसमें JioCinema प्रीमियम बेनिफिट्स शामिल नहीं किए जाएंगे. इन सभी फायदों के अलावा, Ajio से 2,999 रुपये की शॉपिंग पर आपको 500 रुपये की छूट मिलेगी. साथ ही, EaseMyTrip.com पर फ्लाइट पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी. इसी तरह, Swiggy पर भी 499 रुपये की न्यूनतम खरीदारी पर 150 रुपये की छूट मिलेगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...