उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दो घोड़े प्लेटफार्म पर काफी देर तक दौड़ते रहे. घोड़ों को देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कानपुर सेंट्रल के डायरेक्टर का कहना है, मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, शनिवार रात कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दो घोड़े आ गए. कोई उनको रोकने वाला नहीं था. 10 मिनट तक प्लेटफार्म पर घोड़े दौड़ते रहे. फिर बड़े आराम से दोनों मेटल डिटेक्टर मशीन से गुजरते हुए एग्जिट गेट से बाहर हो गए.
अवैध धार्मिक स्थलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शिवलिंग हटाने पर महिलाओं ने काटा हंगामा
बता दें कि कानपुर सेंट्रल का एक नंबर प्लेटफार्म वीआईपी प्लेटफार्म है. इस पर ज्यादातर राजधानी समेत स्पेशल ट्रेन ही आती हैं. इस मामले में कानपुर सेंट्रल के डायरेक्टर आशुतोष सिंह का कहना है, प्लेटफार्म पर घोड़े के दौड़ने का वीडियो संज्ञान में आया है. इसकी जांच करा रहे हैं. आखिर घोड़े कहां से आ गए और इस दौरान पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे. ये भी पता लगाया जा रहा है.
आगरा में रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक
रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर जानवरों की दस्तक का ये कोई पहला मामला नहीं है. यूपी के आगरा में तो बंदरों के आतंक से रेलवे प्रशासन परेशान है. इसी साल जनवरी में स्टेशन पर बंदरों का आतंक खत्म करने के लिए लंगूरों की तस्वीरें लगाई गई थीं.
इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि देश के अन्य कई जिलों में यह प्रयोग सफल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ये प्रयोग आगरा में भी सफल रहेगा. इससे रेलयात्रियों को बंदरों से राहत मिल जाएगी.