Home Breaking News CSK को लगा बड़ा झटका, जोस हेजलवुड ने IPL 2021 से नाम लिया वापस, जानिए क्यों
Breaking Newsखेल

CSK को लगा बड़ा झटका, जोस हेजलवुड ने IPL 2021 से नाम लिया वापस, जानिए क्यों

Share
Share

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की वजह से क्रिकेटर्स को कड़े नियमों के बीच क्रिकेट खेलनी पड़ रही है। सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को बायो-बबल में लगातार रहना पड़ रहा है जो काफी कठिन होता है। खिलाड़ियों को एक सीरीज के बाद दूसरी सीरीज और फिर तीसरी सीरीज यानी लगातार खेलना पड़ता है और लगातार बायो-बबल में भी रहना होता है। इसकी वजह से क्रिकेटर्स मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी प्रभावित होते हैं। अब बायो-बबल की वजह से होने वाली थकान की वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने आइपीएल 2021 में नहीं खेलने का फैसला किया है।

आइपीएल 2021 के शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भी इस लीग में खेलने से मना कर दिया था। वो इस सीजन में सनराइडर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले थे। वहीं जोस हेजलवुड इस बार एम एस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले थे। हेजलवुड के नहीं खेलने के फैसले से सीएसके को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। अपने इस फैसले के बाद हेजलवुड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए कहा कि, मैं पिछले 10 महीनों से लगातार बायो बबल में हूं और अब मैंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है ताकि मैं अगले दो महीने ऑस्ट्रेलिया में अपने घर में वक्त बिता सकूं।

उन्होंने कहा कि आगे काफी बड़ा विंटर सीजन आने वाला है। वेस्टइंडीज का टूर काफी लंबा होने वाला है, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज भी साल के आखिर में है। उसके बाद टी-20 विश्व कप और फिर एशेज सीरीज, तो अगले 12 महीने काफी बड़े होने वाले हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ रहते हुए मैं खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर इसके लिए तैयार रखना चाहता हूं। इसलिए, मैंने फैसला लिया है और यह मेरे लिए काफी अच्छा होगा।

See also  CM Yogi की सोशल मीडिया पर बढ़ी लोकप्रियता, ट्विटर प्‍लेटफॉर्म पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले सीएम
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...