Home Breaking News कन्नौज के इत्र कारोबारी पर कस्टम विभाग ने लगाया 60 लाख रुपये का जुर्माना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कन्नौज के इत्र कारोबारी पर कस्टम विभाग ने लगाया 60 लाख रुपये का जुर्माना

Share
Share

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कस्टम विभाग ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पर 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जिस इत्र कारोबारी पर कस्टम विभाग की कार्रवाई हुई है. उसका नाम पीयूष जैन है. कस्टम विभाग ने 30 लाख रुपये का जुर्माना पीयूष जैन पर बाकी का उसकी कंपनी ओडोचेम इंडस्ट्री पर लगाया है. पीयूष जैन इस कंपनी का पार्टनर है.

दिसंबर 2021 में पीयूष जैन के कन्नौज वाले घर से 23 किलो विदेशी हॉलमार्क का का सोना बरामद किया गया था. इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने अब तक नहीं बताया था कि वह सोना कहां से लेकर आए थे. कस्टम विभाग ने इसी सोने को लेकर उन पर 60 लाख का जुर्माना लगाया है.

कोर्ट में चल रहा है दो साल पहले का मामला

दो साल पहले पीयुष जैन के घर से मिले 23 किलो सोने का मामला अभी कोर्ट में है. जिसकी जांच डीआरआई कर रही है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने ही कस्टम एक्ट के तहत जुर्माना भरने के लिए कहा था. इसको लेकर आपराधिक मामला कोर्ट में अलग से चल रहा है.

24 May Ka Panchang : बुधवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 दिसंबर 2021 को महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद की टीम ने पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों पर छापेमारी की थी. उसके ठिकानों पर 196 करोड़ रुपए कैश और 23 किलो बरामद किया गया था. सोना और कैश छिपाने के लिए उसने 10-12 साल पहले घर में बंकर बनाए थे. नगदी से जुड़े मामले में कानपुर में पीयूष जैन के खिलाफ अलग से केस चल रहा है.

See also  रिश्ते में जीजा-साली लगने वाले प्रेमी युगल ने दी ट्रेन के सामने कूदकर जान, लड़के की 16 फरवरी को होनी थी शादी

सितंबर 2022 को पीयूष जैन आया बाहर

गिरफ्तारी के 254 दिन बाद यानी 8 सिंतबर 2022 को पीयूष जैन जेल से बाहर आया था. पीयूष जैन के यहां छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश और सोना बरामद हुआ था. जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने कानपुर और कन्नौज आवासा में छापा मारा था. इस छापेमारी के बाद ही इत्र कारोबारी पीयूष जैन की गिरफ्तारी की गई थी.

Share
Related Articles