नई दिल्ली। सोना तस्करी से जुड़े मामले में उज्बेकिस्तान के एक नागरिक को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के डर से आरोपित ने चंडीगढ़ से दुबई फरार होने की कोशिश की, लेकिन उसे चंडीगढ़ में पकड़ लिया गया और दिल्ली लाया गया। मामले की छानबीन जारी है।
ट्राली बैग छोड़कर फरार
कस्टम अधिकारियों का कहना है कि आरोपित 13 अप्रैल को आईजीआई एयरपोर्ट पर एक्सरे मशीन के पास एक यात्री ट्राली बैग छोड़कर फरार हो गया। जब ट्राली बैग की तलाशी ली गई तो इसमें बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ। इसमें सोने की चेन व सोना निर्मित बटननुमा सामान बरामद हुए।
3 किलो से ज्यादा सोना बरामद
सोने से बने तमाम वस्तुओं का वजन 3 किलो 208 ग्राम पाया गया। कस्टम विभाग के अनुसार बरामद सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.68 करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले में छानबीन की गई तो जिस यात्री ने ट्राली बैग छोड़ा था, उसकी पहचान कर ली गई। इसके बाद सभी एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई।
अंत में उसे चंडीगढ़ में पकड़ा गया। वहां से इसे दिल्ली लाया गया। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित को संदेह था कि वह ट्राली बैग यदि अपने साथ रखेगा तो दिल्ली एयरपोर्ट पर वह पकड़ा जा सकता है। उसकी हिम्मत टूट गई और उसने एक्सरे मशीन के पास ट्राली बैग छोड़ दिया और एयरपोर्ट से बाहर निकल गया। मामले की जांच जारी है।