Home Breaking News UP: कुल्हाड़ी से काटा, कुएं में लाश फेंकी; बेटी के अफेयर पर मां ने बहन संग मिलकर मारा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP: कुल्हाड़ी से काटा, कुएं में लाश फेंकी; बेटी के अफेयर पर मां ने बहन संग मिलकर मारा

Share
Share

कौशांबी। मंझनपुर क्षेत्र के तेजवापुर गांव की सुमित्रा को झूठी शान की खातिर उसकी मां, बहन और भाभी ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत की नींद सुलाया था। हत्या के पीछे आरोपितों का उद्देश्य सुमित्रा के प्रेमी को फंसाना भी था। पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए आरोपित मां व बहन को गिरफ्तार कर लिया है। भाभी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।

तेजवापुर गांव की शिवपति देवी पत्नी स्व. सुखलाल ने 14 अक्टूबर को मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उसने बताया था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी सुमित्रा दो अक्टूबर को गोबर फेंकने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसी के बाद से लौटकर नहीं आई।

अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की शुरू

मामला नाबालिग लड़की से जुड़ा होने के कारण अपहरण का केस दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसी बीच 26 अक्टूबर को गांव के बाहर कुएं में लापता किशोरी का शव मिला। स्वजन ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। इधर, पुलिस ने अपहरण के दर्ज मुकदमे को हत्या में तरमीम कर लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मंझनपुर पुलिस को शीघ्र अनावरण का निर्देश दिया।

NOIDA की सोसायटी में कुत्ते पर फिर विवाद- रिटायर्ट IAS अधिकारी ने महिला को जड़े थप्पड़ | CCTV में कैद हुआ VIDEO

मां ने जुर्म किया कबूल

एसपी ने सोमवार को बताया कि इलेक्ट्रानिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मंझनपुर इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने मृतका की मां से पूछताछ की तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया। बताया कि बेटी का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। दोनों फोन पर बातें किया करते थे। मना करने के बाद भी बेटी मान नहीं रही थी। ऐसे में बदनामी से बचने व प्रेमी को फंसाने के लिए दो अक्टूबर की रात बहू मीरा देवी व एक अन्य नाबालिग पुत्री के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। कुल्हाड़ी और डंडे से सिर तथा गर्दन पर वार कर मौत की नींद सुलाया गया था। खुद की गर्दन बचाने के लिए शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया था।

See also  शुक्रवार को रीवा में पीएम मोदी एशिया के सबसे बड़े सौर संयंत्र का करेंगे उद्घाटन

कुल्हाड़ी, डंडा व बोरा बरामद

इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि आरेापितों की निशानदेही पर आलाकत्ल यानी कुल्हाड़ी, डंडा व बोरा बरामद कर लिया गया है। आरोपित भाभी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। कम समय में घटना का सफल राजफाश करने के लिए एसपी ने इंस्पेक्टर की पीठ थपथपाई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...