Home Breaking News विदेश से VPN के जरिए नोएडा में साइबर ठगी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

विदेश से VPN के जरिए नोएडा में साइबर ठगी

Share
Share

 नोएडा। Cyber Crime: साइबर ठग नोएडा में बैठे लोगों को ठग रहे हैं और ठगों का वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क(वीपीएन) थाइलैंड, कंबोडिया, वियतनाम का आ रहा है। इस तरह से वीपीएन को ठगी का हथियार बना रहे हैं।

डिजिटल अरेस्ट के मामलों में लंबे समय तक काल पर जुड़ने के लिए वीपीएन का प्रयोग हो रहा है। नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर सेवानिवृत्त मेजर जनरल से लेकर इंजीनियर, चिकित्सक, बैंक अधिकारी से हुई ठगी में वीपीएन का ही प्रयोग हुआ है।

साइबर ठग तकनीकी और मनोवैज्ञानिक रूप से लोगाें को ठग रहे हैं। पुलिस अधिकारी बनकर जांच और आरबीआई से खाता वैरिफाई के नाम पर बैंक खाता खाली कर रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट के मामलों में जांच कर रही पुलिस खाता उपलब्ध कराने वालों को दबोच चुकी है लेकिन पूछताछ में केवल खाता देने और धनराशि निकालने के बारे में ही जानकारी मिल पाई है।

ऐसे पहुंच रहा विदेशों में पैसा

जबकि वीपीएन संबंधी साक्ष्य कंबोडिया, थाइलैंड, वियतनाम जैसे देशों के मिले हैं। इससे आशंका है कि ठग विदेश में बैठकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। यहां के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर करा रहे हैं। फिर यूसडीटी, क्रिप्टो के माध्यम से विदेश में बैठे सरगनाओं तक धनराशि पहुंच जा रही है।

साइबर पुलिस (Cyber Police) की मानें तो एक भी कड़ी या चैन टूटने पर केस प्रभावित होता है। इसी का फायदा साइबर ठगी के सरगना उठा रहे हैं। यहीं कारण है कि साइबर ठगी के मास्टरमांइड को लेकर खाली हाथ है।

साइबर एक्सपर्ट की मानें तो वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क(वीपीएन) का इस्तेमाल सार्वजनिक नेटवर्क पर सुरक्षित और गुमनाम तरीके से डेटा उपयोग करने के लिए किया जाता है। इसमें उपयोगकर्ता के आइपी पते को छिपाकर और डेटा को एन्क्रिप्ट करके काम किया जाता है। ठग वीपीएन का उपयोग कर ठगी कर रहे हैं।

See also  निर्वाचन संबंधी कार्यो का दिया गया प्रशिक्षण

सिम व नेटवर्क भी किसी दूसरे व्यक्ति का होता है। ठगी की धनराशि को शैल एकाउंट में ले रहे हैं। साइबर क्राइम पुलिस खाता और सिम देने वालों को दबोच चुकी है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। डीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि ठगों की पहचान और तलाश में टीम लगी हैं।

पुलिस ठगी में शामिल ठगों को लगातार पकड़ रही हैं। ठगों का नेटवर्क तोड़ने की दिशा में भी लगातार काम किया जा रहा है। लोगों को भी लगातार जागरूक करने की पहल हो रही है ताकि लोगों के ठगों के जाल में नहीं फंसे। साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम कई लोगों को डिजिटल अरेस्ट होने से भी बचा चुकी है।

नोएडा में दर्ज साइबर ठगी के मामले

वर्ष मुकदमें
2020 14
2021 32
2022 49
2023 183
2024 130
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...