Home Breaking News शादी की खुशियां मातम में बदली: बारात आने से पहले दुल्हन के घर फटा सिलेंडर, मां और बुआ की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शादी की खुशियां मातम में बदली: बारात आने से पहले दुल्हन के घर फटा सिलेंडर, मां और बुआ की मौत

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. दुल्हन की मां और बुआ शादी में शामिल होने आए मेहमानों की खातिरदारी में जुटी थीं. उन्हें कुछ खिलाने के लिए दोनों रसोई में गईं. वहां जैसे ही उन्होंने गैस को जलाने के लिए माचिस जलाई, वैसे ही एक जोरदार धमाका हुआ.

दरअसल, गैस सिलेंडर में लीकेज थी. किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. धमाका हुआ तो आग तेजी से फैलने लगी. ननद और भाभी दोनों जान बचाने के लिए बाहर भागने लगीं. लेकिन उनका पैर सिलेंडर की पाइप में फंस गया और दोनों वहीं गिर पड़ीं. आग इतनी ज्यादा और तेजी से फैली की दोनों ही उसकी चपेट में आ गईं और उनकी जलकर मौत हो गई.

मामला कोतवाली देहात इलाके के नीर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने इस दौरान ननद-भाभी को बचाने की कोशिश भी की. लेकिन वे भी आग में बुरी तरह झुलस गए. उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

आज का पंचांग, 21 MAY 2023: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है द्विपुष्कर योग

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि नीर गांव में संजीव सिंह गौर की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं. रविवार को बारात आनी थी. घर में मेहमान भी शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे. शनिवार को मेहमानों की खातिरदारी के लिए संजीव की पत्नी 45 वर्षी मंजू किचन में कुछ बनाने के लिए गईं.

See also  बिल्डिंग में लगी आग में फंसे परिवार के 14 लोग, पुलिस ने जान की बाजी लगाकर निकाला सुरक्षित

उनकी मदद करने के लिए संजीव की बहन 50 वर्षीय शर्मिला भी किचन में आ गईं. दोनों कुछ बनाने के लिए गैस जलाने लगीं. जैसे ही उन्होंने माचिस में जलाई, वैसे ही जोरदार ब्लास्ट हो गया. दरअसल, सिलेंडर में लीकेज हो रही थी. जिस कारण माचिस में आग लगते ही उसमें ब्लास्ट हो गया. आग तेजी से फैलने लगी.
ननद और भाभी ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. जान बचाने के लिए दोनों जैसे ही बाहर की ओर भागने लगीं, उनका पैर सिलेंडर की पाइप से फंस गया. जिस कारण वे वहीं गिर पड़ीं. चीख-पुकार सुनकर घर के कई लोग वहां आ गए. उन्होंने दोनों को बचाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों उसकी चपेट में आ गईं और उनकी वहीं मौत हो गई.

वहीं, उनकी मदद करने वालीं बिट्टा देवी, रेनू और रामू भी आग में बुरी तरह झुलस गए. फौरन फायर ब्रिगेड और प्रशासन को सूचना दी गई. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया. आगजनी की इस घटना में शादी का काफी सामान भी जलकर खाक हो गया है.

इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है. दुल्हन और उसके पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. इस तरह शादी की खुशियां पलभर में ही मातम में तब्दील हो गईं.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...