Home Breaking News बेटी से छेड़छाड़ करते थे दबंग, विरोध करने पर पिता को पीट-पीटकर मार डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बेटी से छेड़छाड़ करते थे दबंग, विरोध करने पर पिता को पीट-पीटकर मार डाला

Share
Share

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में अपराधी अभी भी कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। इसकी ताजा बानगी आजमगढ़ में देखने मिली है। जहां एक पिता को अपनी बेटी को छेड़छाड़ से बचाना भारी पड़ गया। शोहदों ने लड़की के पिता पर हमला कर दिया। पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद शख्स को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली स्थित कोलबाज बहादुर इलाके का है। यहां मृतक की बेटी के साथ गांव के कुछ बुजुर्ग छेड़छाड़ करते थे। इसका विरोध करने पर दबंगों ने लड़की के पिता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, परिवार के अन्य सदस्यों की भी पिटाई की। इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। दबंगों के प्रति ग्रामीण में भारी आक्रोश है। आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

शनिवार के दिन पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का सही समय

वहीं, पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की शिकायत मृतक के बेटे सनी साहनी ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में सनी ने भोला साहनी, शिवम साहनी, डिप्टी साहनी, दरोगा साहनी और विकास साहनी के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

See also  संजीव जीवा मर्डर केस में आरोपी का कबूलनामा सामने आया, जेल में आतिफ की दाढ़ी नोंचने की वजह से उतारा मौत के घाट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...