Home Breaking News दबंगों ने बेटी से की छेड़छाड़, आहत पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर किया सुसाइड…. 2 आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दबंगों ने बेटी से की छेड़छाड़, आहत पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर किया सुसाइड…. 2 आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है, इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि एक पिता अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ से परेशान था. वह थाने में गया लेकिन इंसाफ न मिला. थाने में इंसाफ नहीं मिलने पर थाने के सामने ही सुसाइड कर लिया. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संभल का है. पिता के सुसाइड के बाद पुलिस हरकत में आई है और दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

संभल में किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में थाना पुलिस के रवैये से परेशान होकर पीड़िता के पिता ने थाने के सामने ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पीड़िता की मां और दूसरे परिजनों का आरोप है कि थाना पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने पीड़िता, पीड़िता के भाई और उसकी मां को ही थाने में बैठाकर फैसले का दवाब बनाया.

इस मशहूर टीवी एक्टर संग बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं कुमार सानू की बेटी, फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ जारी

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से पुलिस अधिकारी अपनी फजीहत से बचने के लिए मीडिया के सामने आने से बचते रहे. जब मामला ज्यादा तूल पकड़ा तो दो आरोपियों की गिरफ्तारी होने का दावा करते हुए पुलिस अधिकारी अब मीडिया के सामने आकर सक्रियता बताने में लगे है.

क्या है पूरा मामला?

कुड़फतेहगढ़ थाना इलाके के डारनी गांव की निवासी 17 वर्षीय किशोरी सोमवार को भैंस का दूध निकालने जा रही थी. आरोप है कि इसी बीच गांव के ही दबंग अतर सिंह नाम के युवक ने किशोरी को खींचकर ले जाने की कोशिश की. उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए बदतमीजी की और घटना का विरोध करने पर दबंग युवक ने गाली गलौज भी की.

See also  रंजिश में हुई संजीव की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो परिजन मामले की शिकायत करने के लिए कुड़फतेहगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी. इसके बाद पीड़ित किशोरी की मां और चाची का आरोप है कि किशोरी के परिजन आरोपी युवक अतर सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मंगलवार को पीड़ित किशोरी को लेकर एक बार फिर थाने पहुंचे.

तो पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाय उल्टे पीड़ित किशोरी, पीड़िता के भाई और मां को थाने में ही बैठा लिया. आरोप है कि जब पीड़िता के परिजनों ने थाना पुलिस से थाने में बैठाए जाने का कारण पूछा तो आरोपी अतर सिंह और पुलिस कार्यवाही के बजाय फैसले का दवाब बनाने लगी और दोपहर तक भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने फैसले का दवाब बनाने के साथ पीड़िता और उसके परिजनों को जेल भेजने की धमकी भी दी. जिसके बाद पुलिस के रवैये से परेशान होकर पीड़ित किशोरी के पिता ने कुलफतेहगढ़ थाने के सामने ही जहर खा लिया. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सीओ चंदौसी दीपक तिवारी और एएसपी श्रीश्चंद भी रात में ही थाने पहुंच गए. इस दौरान मीडिया से बचते दिखे. मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और फिर मीडिया के सामने आकर कार्रवाई करने की बात करने लगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...