Home Breaking News पाकिस्तान में डकैतों का पुलिस कैंप पर हमला, 5 पुलिसकर्मियों की मौत
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में डकैतों का पुलिस कैंप पर हमला, 5 पुलिसकर्मियों की मौत

Share
Share

सिंध। पाकिस्तान में सिंध प्रांत के घटकी शहर में डकैतों द्वारा किए गए हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने यह जानकारी दी है। न्यूज चैनल के मुताबिक यह घटना उत्तरी सिंध के घोटकी शहर में हुई है। हमले में मारे गए पांच पुलिस अधिकारियों में एक पुलिस उपाधीक्षक और दो थाना प्रभारी शामिल हैं। पुलिस उप माहनिरीक्षक जावेद जिस्कानी ने बताया कि बंधकों को छुड़ाने के लिए कचा इलाके में पुलिस ने कैंप लगाया था, जिसपर डकैतों ने हमला कर दिया।

150 से अधिक डकैतों ने किया हमला

जियो न्यूज ने पुलिस उप माहनिरीक्षक के हवाले से बताया कि कैंप में मौजूद पुलिस कर्मियों पर 150 से अधिक डकैतों ने एक साथ हमला कर दिया, जिसमें पांच अधिकारी की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अन्य पुलिस बल को भेजा गया है। पुलिस ने न्यूज चैनल को बताया कि मारे गए अधिकारियों की शव अभी भी शिविर पर हलमा करने वाले लुटेरों के कब्जे में ही है।

विदेश मंत्री ने की हमले की निंदा

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने डकैतों के द्वारा पुलिस पर किए गए इस हमले की निंदा की है। उन्होंने पुलिस कर्मियों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘घटना में मारे गए सभी पुलिस कर्मियों को नमन।’ उन्होंने इस हमले में घायल अन्य पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।

दो शिक्षक निलंबित , 54 का कटा वेतन

कानून वयवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को दी जा रही है सभी सुविधाएं

See also  कोरोना महामारी के समय बीमार पड़ने से बचना है तो घर पर जरूर बनाएं ये ड्रिंक्स

सिंध प्रांत के मुख्य सचिव डा मुहम्मद सोहेल राजपूत ने भी इस घटना में मारे गए जवानों के परिवारों के प्रति दुख व्यक्त की है। उन्होंने इस हमले में घायल अन्य पुलिस कर्मियों को जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इलाके में कानून वयवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...