Home Breaking News चोरी हुए 18 लाख दादरी पुलिस ने बरामद किये 81 लाख रूपए, जानिए ये मामला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

चोरी हुए 18 लाख दादरी पुलिस ने बरामद किये 81 लाख रूपए, जानिए ये मामला

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है जिसमें पीड़ित व्यापारी ने रिपोर्ट तो 18 लाख चोरी होने की दर्ज कराई, पुलिस ने तत्परता से 81 लाख रुपये बरामद कर दिए। व्यापारी के चालक ने घटना को अंजाम दिया था। चालक उसकी पत्नी, बहन व बहनोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है।

चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया वहां से चारों को जेल भेज दिया गया है। चोरी की गई रकम से आरोपित मध्य प्रदेश में रेस्टोरेंट खोलने वाले थे। घटना का महज 12 घंटे में पर्दाफाश करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने 50 हजार का इनाम दिया है।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा डाक्टर मीनाक्षी कात्यायन, एडीसीपी विशाल पांडेय व एसीपी नितिन कुमार ने बताया कि कत्था व्यापारी संजीव अग्रवाल चालक के साथ बुधवार दोपहर दिल्ली से बुलंदशहर के अनूपशहर जा रहे थे। दादरी क्षेत्र में संजीव जब लघुशंका करने उतरे तो चालक क्रेटा कार व उसमें रखी रकम लेकर फरार हो गया था। व्यापारी ने मामले में कार व 18 लाख रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दादरी कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार व सब इंस्पेक्टर वरूण पंवार, अनु प्रताप ने टीम के साथ मिलकर आरोपितों को धर दबोचा। आरोपितों की पहचान चालक सोनू चौहान उसकी पत्नी पुष्पा, बहन श्वेता व बहनोई कर्णवीर के रूप में हुई है।

सोनू दिल्ली के उत्तम नगर में किराए पर रहता था। घटना को अंजाम देने के बाद वह बहनोई के पास मथुरा चला गया था। चारों आरोपित वहां एकत्र हुए थे और मध्य प्रदेश भागने की फिराक में थे।

See also  देवबंद में राजेंद्र नगर जैसी घटना, बेसमेंट में भरा बारिश का पानी; करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत

पुलिस को दिया लालच जांच में पता चला है कि व्यापारी पक्ष के एक व्यक्ति ने पुलिस को लालच दिया था कि 18 लाख रुपये ही बरामद दिखाया जाए और बाकी की रकम में आधा-आधा कर लिया जाए। दादरी कोतवाली पुलिस ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए चोरी हुई रकम से ज्यादा बरामद की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...