एटा। राजा का रामपुर कस्बा के मुहल्ला कछपुरा में अनुसूिचित जाति की बेटी की शादी में पुलिस का पहरा है। तीन दिन पूर्व टेंट का सामान लाते समय बाइक तेज गति से चलाने को लेकर कुछ लोगों ने पथराव व मारपीट कर दी थी। तभी कश्यप समाज के लोगों ने बारात न चढ़ने देने की धमकी दी थी। रविवार को राजन वाल्मीकि की नातिन छाया की बारात कासगंज जनपद के अमांपुर से पहुंच गई।
शादी समारोह में कोई अनहोनी घटना न हो, इसके लिए एहतियात के तौर पर एक दिन पहले से ही पुलिस ने चौकसी बरतना शुरू कर दिया। शादी वाले दिन भी पुलिस का पहरा रहा। कस्बा के लोगों का कहना है कि अनुसूिचित समुदाय में ऐसी पहली शादी हो रही है, जिसमें पुलिस का पहरा है।
Patwari Paper Leak: SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार, 31 नकलचियों की कुंडली पर पुलिस की नजर
ये हुई थी घटना
12 जनवरी को देर शाम टेंट का सामान लाते समय बाइक तेज चलाने को लेकर वाल्मीकि और कश्यप समाज के लोगों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर चले थे, जिसमें वाल्मीकि समाज की महिला समेत तीन लोग घायल हो गए थे। अन्य के भी चोटें आईं थीं। मामले की प्राथमिकी राजेंद्र वाल्मीकि ने चंदन समेत 15 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई थी। सभी आरोपितों के फरार होने के कारण वाल्मीकि समाज के लोगों ने शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की मांग की थी।