Home Breaking News डांस टीचर ने परिवार से मांगे 30 लाख, नहीं देने पर बच्चों को जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

डांस टीचर ने परिवार से मांगे 30 लाख, नहीं देने पर बच्चों को जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। आनंद विहार इलाके में एक करोबारी के बच्चों का अपहरण की धमकी देकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले में नृत्य शिक्षक समेत दो को गिरफ्तार किया है। आरोपित विष्णु मिश्रा और दुर्गा दत्त है। विष्णु नृत्य शिक्षक है।

10 साल से सिखा रहा था डांस

आरोपित पीड़ित कारोबारी के बच्चों को गत 10 वर्ष से नृत्य सिखा रहा था। इसी ने वारदात की योजना बनाई थी। पुलिस ने एक दिन की रिमांड लेकर आरोपितों से पूछताछ कर रही है। विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के मुताबिक, 20 दिसंबर को आनंद विहार स्थित दयानंद विहार के रहने वाले कारोबारी ने शिकायत दी थी।

बताया गया कि उनके बेटे और बेटी की फोटो उन्हें अज्ञात नंबर से वाट्सएप पर मिली। फोटो पर क्रास का निशान बना था और संदेश लिखा था कि फोन रिसीव करो। इसके साथ मैसेज में आरोपित ने खुद को गैंगस्टर बताया। बाद में आरोपित ने पीड़ित को काल किया डर की वजह से कारोबारी ने काल काटकर नंबर को ब्लाक कर दिया।

अगले 10 मिनट बाद आरोपितों ने इसी तरह के कई संदेश कारोबारी की पत्नी के मोबाइल पर भेजा। इसके बाद 24 दिसंबर को बच्चों को मारने की धमकी दी। इसके बाद कारोबारी ने अपने दोस्त के मोबाइल से आरोपितों को काल करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं उठा। बाद में आरोपितों ने खुद ही काल कर पीड़ित से बच्चों के बदले 30 लाख रुपये की मांग की।

शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारी

See also  AAP ने मणिपुर चर्चा के दौरान मांगा अमित शाह का इस्तीफा

इस पर कारोबारी ने पुलिस से शिकायत किया। मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अरुण सिंधु की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपितों का पता लगाने का प्रयास किया। जांच के क्रम में पुलिस गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा व पूर्वी के कई इलाकों में छापेमारी की।

इसके बाद पुलिस ने पहले विष्णु को दादरी और दुर्गा को पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने रंगदारी मांगने की बात कबूल की। विष्णु पूर्वी दिल्ली के कई कारोबारियों के बच्चों को डांस सिखाता है। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...