Home Breaking News नोएडा में डांस टीचर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद; इंस्टाग्राम पर भी दिए थे संकेत
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में डांस टीचर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद; इंस्टाग्राम पर भी दिए थे संकेत

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी में रहने डांस टीचर ने बुधवार रात अपने फ्लैट में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। उसने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस और फांरेंसिक की टीम ने शव को फंदे से नीचे उतारकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी में रहने वाले प्रिंस द्वारा अपने फ्लैट में फंदा लगा कर आत्महत्या करने की सूचना मिली। प्रिंस के पास उनकी कोलकाता में रहने वाली महिला दोस्त बुधवार शाम से कॉल कर रही थी, लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा था। इस पर उसने अपनी सहेली को फोन कर उसके फ्लैट पर भेजा। कई बार दरवाजा खटखटाना के बावजूद जब प्रिंस ने दरवाजा नहीं खोला तो मौके पर गार्ड और मेंटेनेंस स्टाफ को बुलाया गया। जब उन लोगों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो प्रिंस पंखे में लगे फंदे से लटका मिला। इसके बाद सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को शव के पास से साइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था कि मम्मी-पापा मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, इसलिए आप मुझे माफ कर दीजिएगा। मेरी आत्महत्या के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। इसके लिए कोई अन्य जिम्मेदार नहीं है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रिंस के पिता राजेंद्र सिंह दिल्ली में रहते हैं। प्रिंस पिछले दो साल से सोसाइटी में किराए पर फ्लैट लेकर रह रहे थे। उनके पिता भी पिछले दो महीने से उनके साथ ही रह रहे थे, लेकिन बुधवार को उनके परिवार में किसी की मौत होने के कारण वह दिल्ली चले गए थे। पुलिस की टीम आत्महत्या को लेकर परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

See also  रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने लगाया एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रिंस डांस टीचर था और ट्रेनिंग का भी काम करता। वह अपने डांस के वीडियो को अपने सोशल मीडिया के अकांउट पर भी शेयर करता था। बुधवार को प्रिंस ने आत्महत्या से पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपना डांस का वीडियो शेयर किया। वीडियो अपलोड करने बाद प्रिंस ने कैप्शन में लिखा था, यू मिस माई डांस। इसके बावजूद उसके दोस्त उसकी मंशा को समझ नहीं पाए। दोस्तों के मुताबिक कुछ दिन पहले प्रिंस के घुटने में चोट लगी थी, जिस कारण वह डांस से दूर था। दोस्तों ने उसके इस कैप्शन को समझा कि संभवत: चोट लगने की वजह से वह डांस से दूरी बना रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

एनसीआरनोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: गौर सिटी 2 में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग, आसमान तक उठी लपटें

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसायटी के समीप फर्नीचर की...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...