Home Breaking News Dark Skin बनेगी दूध जैसी गोरी, ग्रीन टी Face Pack से त्‍वचा को ऐसे बनाएं टाइट
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

Dark Skin बनेगी दूध जैसी गोरी, ग्रीन टी Face Pack से त्‍वचा को ऐसे बनाएं टाइट

Share
Share

नई दिल्ली, Green Tea Face Packs: ग्रीन टी को पीने के अलावा इसका इस्तेमाल आप खूबसूरती को बढ़ाने और उसे बरकरार रखने के लिए भी कर सकते हैं। ग्रीन टी हर एक स्किन टाइप के लिए बेस्ट है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आता है, दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा हाइड्रेटेड भी रहती है। तो हेल्दी एंड ब्यूटीफुल स्किन के लिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल, जानिए यहां।

1. ग्रीन टी-दही फेस पैक

सामग्री– दो टेबलस्पून दही, एक टेबलस्पून ग्रीन टी (ताजी बनी)

विधि

– बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

– चेहरे-गर्दन पर यह पेस्ट लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

– हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करें, त्वचा खिल उठेगी।

2. मिंट-ग्रीन टी फेस पैक

सामग्री– दो टेबलस्पून ग्रीन टी (ताजी बनी हुई), दो टेबलस्पून पुदीने का पेस्ट, एक टेबलस्पून शहद

विधि

– बोल में तीनों चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें।

– इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

– हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं।

– त्वचा दमक उठेगी।

3. ग्रीन टी- एवॉकाडो फेस पैक

सामग्री– एक एवॉकाडो का पेस्ट, एक टेबलस्पून ग्रीन टी (ताजी बनी हुई)

विधि

– बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

– हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

– जल्द ही त्वचा पर निखार नजर आने लगेगा।

4. ग्रीन टी- मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

सामग्री– 2-3 टेबलस्पून ग्रीन टी (ताजी बनी हुई), एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर

See also  PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

विधि

– बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।

– इसे चेहरे पर लगाएं और 5-7 मिनट बाद धो लें।

– हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं।

– कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

डिस्क्लेमरः किसी भी तरह की चोट, एलर्जी या त्वचा संबंधी किसी समस्या से परेशान लोग यह पैक इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें। पैच टेस्ट के बाद ही यह पैक ट्राई करें।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...