Home Breaking News बेटी बन गई पत्नी: लेखपाल की मौत के बाद पुत्री ने पेंशन के लिए अपनाया ये तरीका, सरकार से 10 साल में लिए 12 लाख
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बेटी बन गई पत्नी: लेखपाल की मौत के बाद पुत्री ने पेंशन के लिए अपनाया ये तरीका, सरकार से 10 साल में लिए 12 लाख

Share
Share

उत्तर प्रदेश के एटा में एक शातिर बेटी अपने पिता की मृत्यु के बाद सालों तक उनकी पेंशन के रुपयों पर ऐश करती रही. जब जिला प्रशासन ने मामले की जांच करवाई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में पेश करके महिला को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

मामला अलीगंज तहसील के कूंचादायम खां मोहल्ला का है. यहां रहने वाले विजारत उल्ला खां 30 नवंबर 1987 को लेखपाल के पद से रिटायर हुए थे. इस दौरान कुछ साल बाद विजारत उल्ला खां की बेगम साविया का निधन हो गया. फिर 2 जनवरी 2013 को विजारत का भी निधन हो गया.

लेकिन उनकी बेटी मोहसिना परवेज पत्नी फारूख अली ने पेंशन प्रपत्रों में खुद को विजारत की बेगम दिखाकर उनकी पेंशन लेना शुरू कर दी. 10 साल तक किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. लेकिन झूठ ज्यादा कभी न कभी पकड़ा ही जाता है. मोहसिना के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. मामला उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के संज्ञान में आया. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच करवाई.

Aaj Ka Panchang, 9 August 2023: आज अधिक मास की नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और उपाय

जांच में पाया गया कि मोहसिना ने पेंशन प्रपत्रों में साविया बेगम बनकर शायकीय धन का दुरूपयोग किया है. दरअसल, रजिस्ट्रार कानूनगो राजकपूर ने अलीगंज कोतवाली में इसे लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी. उपरोक्त मामले में पुलिस ने मोहसिना के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर दिया था. महिला लंबे समय से फरार चल रही थी, जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट के समक्ष पेश करके जेल भेज दिया गया.

See also  आगरा में आइजी रेंज नवीन अरोड़ा और एसएसपी मुनिराज जी को बनाया गया

10 साल में 12 लाख रुपये डकार चुकी है महिला

आरोपी महिला अब तक पेंशन के 12 लाख रुपये डकार चुकी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...