नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव से अवधेश की पत्नी अपनी 9 वर्षीय बेटी के साथ वर्ष 2020 में अपने पति का घर छोड़कर चली गई थी. इस मामले में उसके पति ने थाना सेक्टर 49 में अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया था. पति ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी और बेटी को अगवा कर लिया गया है, जिसमें तफ्तीश में प्रगति न होने पर 6 नवंबर 2022 को अंतिम रिपोर्ट लगाई गई थी. इस बीच लडकी के पिता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दायर की कि पुलिस ने उसके मामले में सही से विवेचना नहीं की है और पुलिस की लापरवाही के चलते उसकी पत्नी और बेटी बरामद नहीं हो पा रही है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस के आला अधिकारियों को तलब किया था. काफी दिनों तक यह मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में चलता रहा. बाद में पुलिस ने वर्ष 2022 में दिल्ली में एक अज्ञात शव मिलने व बिसरा प्रिजर्व होने के कारण 17 नवंबर 2022 को दोबारा अन्तिम रिपोर्ट लगायी गयी थी. इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाकर न्यायालय में पेश कर दिया.
आधार कार्ड में चेंज ऑफ एड्रेस की एप्लीकेशन: डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह के मुताबिक इस बीच लापता मां नेहा उर्फ मंजू ने 23 अप्रैल 2025 बच्ची के आधार कार्ड में चेंज ऑफ एड्रेस की एप्लीकेशन कहीं से डालने पर पिता के मोबाइल पर ओटीपी आया, जिसके बारे उसने थाना 49 पर पुनः सूचना दी. पुलिस ने आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी से संपर्क किया, तीन बार अलग-अलग नंबर प्राप्त होने पर उनसे नई सूचना प्राप्त कर जोधपुर, राजस्थान से मां-बेटी को मात्र 10 दिन के अंदर बरामद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. पुलिस इस मामले में लापता मां बेटी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.