Home Breaking News महराजगंज: दो प्रेमियों संग रंगरेलियां मना रही थी बहू, सास ने दरवाजे में ताला लगाकर बुला दी पुलिस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महराजगंज: दो प्रेमियों संग रंगरेलियां मना रही थी बहू, सास ने दरवाजे में ताला लगाकर बुला दी पुलिस

Share
Share

पति काम की तलाश में विदेश गया हुआ था. पत्नी का इस दौरान अपने मायके आना-जाना ज्यादा होने लगा. इस बीच उसके मायके पक्ष के दो लोगों से अवैध संबंध हो गए. महिला उन्हें घर भी बुलाने लगी. उसने अपने दोनों प्रेमियों को ससुराल में भी बुला लिया. तीनों को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में महिला की सास ने देख लिया. फिर पुलिस को बुलाकर तीनों के उनके हवाले कर दिया और केस दर्ज कराया.

हैरान करने वाला यह मामला यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के गांव का है. यहां पर रहने वाले परिवार के युवक की शादी पड़ोस के गांव में रहने वाली युवती से हुई थी. शादी के बाद युवक रोजगार के लिए सऊदी अरब चला गया.

पति के विदेश जाने के चलते उसकी पत्नी का अपने मायके में आना-जाना ज्यादा होने लगा. इस दौरान उसका मायके पक्ष के दो लोगों से अवैध संबंध हो गया. महिला उनसे मिलने के लिए मायके लगातार जाने लगी.

Aaj ka Panchang: आज सोमवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

प्रेमियों को मिलने बुलाया ससुराल

महिला ने अपने दोनों प्रेमियों को मिलने के लिए ससुराल बुलाया हुआ था. वह उनके साथ कमरे में मौजूद थी. तभी महिला की सास वहां पहुंच गई. कमरे से आ रही आवाजों को सुन कर जब उसने झांका तो उसके होश ही उड़ गए. सास ने देखा कि बहू दो पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में थी.

सास ने लगाया कमरे का ताला बुलाई पुलिस

इसके बाद सास ने कमरे का ताला लगाकर तीनों को बंद कर दिया और डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया. पुलिस जब गांव पहुंची. महिला ने सारी बात पुलिस को बताई. पुलिस के सामने कमरे का दरवाजा खोला गया. बहू और दोनों युवकों को सास ने पुलिस के हवाले कर दिया.

See also  गृह मंत्री अमित शाह ने की सुरक्षा बलों की तारीफ, कहा.....

यह है पुलिस का कहना

मामले पर जानकारी देते हुए आनंद कुमार गुप्ता ने कहा महिला ने अपनी बहू के खिलाफ शिकायत की है. बहू दो युवकों के साथ आपत्तिनजक हालत में थे. मामले में शांति भंग की कार्रवाई की गई है. जांच की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...