Home Breaking News दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, छत से गिरकर बड़ी बहन की हो चुकी मौत
Breaking Newsराष्ट्रीय

दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, छत से गिरकर बड़ी बहन की हो चुकी मौत

Share
Share

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने आत्महत्या कर ली है. भीमा मंडावी की बेटी का नाम दीपा मंडावी है. जिसने देहरादून में पीजी में 26 जनवरी को आत्महत्या कर ली. परिजनों को जैसे ही ये खबर मिली. पूरा परिवार देर रात देहरादून के लिए रवाना हुआ. घटना की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा समेत कांग्रेस के अन्य नेता भीमा के घर पहुंचे.

भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या: दीपा मंडावी की मां और महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी भीमा मंडावी ने फोन पर संवादादाता को बताया “घटना देहरादून में हुई. जैसे ही घटना की खबर मिली, हम लोग देहरादून के लिए तत्काल रवाना हुए. वहां जाने के बाद ही कुछ बता पाउंगी. ”

बताया जा रहा है कि, दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा अपने घर आई थी. देहरादून में वो अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी लेकिन सप्ताहभर पहले ही वह PG में शिफ्ट हुई थी.

सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी की मौत पर दुख जताया है. साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा. “पूर्व विधायक भीमा मंडावी और राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी की बिटिया दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. ओजस्वी जी से फोन पर बात कर इस दुःखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!”

See also  NH 24 पर पड़ी दरारें, सफर करने वालों को अभी और करना होगा इंतजार

भीमा मंडावी की नक्सलियों ने की थी हत्या: दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मंडावी की 9 अप्रैल 2019 में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. हत्या उस समय हुई जब पूर्व विधायक भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार कर रहे थे. उस दौरान नक्सलियों ने कुआंकोंडा में 5 जवानों सहित विधायक की हत्या कर दी.

भीमा मंडावी की बड़ी बेटी भी कर चुकी है आत्महत्या: भीमा मंडावी की दो पत्नियां हैं. जिनके कुल 5 बच्चे हैं. भीमा मंडावी की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. उनके 4 बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और 3 बेटियां है. भीमा के रहते हुए 2013 में उनकी सबसे बड़ी बेटी ने रायपुर में सुसाइड किया था. वहीं अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा ने भी आत्महत्या कर ली है. दीपा से छोटा एक भाई और एक बहन है. वहीं भीमा की दूसरी पत्नी ओजस्वी मंडावी से उनकी एक बेटी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...