Home Breaking News डेविड वॉर्नर शतक से 1 रन से चूके, लेकिन बना गए अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Breaking Newsखेल

डेविड वॉर्नर शतक से 1 रन से चूके, लेकिन बना गए अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Share
Share

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में महज एक रन से शतक लगाने से चूक गए। डेविड वार्नर ने इस मैच में 112 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 99 रन की पारी खेली और धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर निरोसन डिकवेला ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। 99 रन पर स्टंप आउट होकर डेविड वार्नर ने एक बेहद शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम कर लिया।

डेविड वार्नर 99 पर स्टंप आउट होने वाले पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने

डेविड वार्नर क्रिकेट इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। इससे पहले कोई भी कंगारू खिलाड़ी कभी भी 99 रन पर स्टंप आउट नहीं हुआ था। वैसे वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो डेविड वार्नर से पहले चार अन्य खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा हो चुका है। भारत की तरफ से अब तक 99 रन पर स्टंप आउट होने वाले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और लक्ष्मण हैं। वहीं इस लिस्ट में मकसूद अहमद, जान राइट के नाम भी मौजूद हैं।

99 रन पर स्टंप आउट होने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज-

-मकसूद अहमद vs IND

-जान राइट vs ENG

-वीवीएस लक्ष्मण vs WI

-वीरेंद्र सहवाग vs SL

-डेविड वार्नर vs SL

डेविड वार्नर ने पूरे किए 16,000 रन

डेविड वार्नर ने श्रीलंका के खिलाफ खेली अपनी इस पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर लिए। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में वो सोलह हजार रन पूरे करने वाले छठे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। वार्नर इस वक्त आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने अब तक 317 मैचों की 393 पारियों में 16,037 रन बनाए हैं। तीनों प्रारूपों में वार्नर के नाम पर 43 शतक और 80 अर्धशतक दर्ज हैं।

See also  गीता कपूर की मांग में सिंदूर, शादी की खबरों पर कोरियोग्राफर ने बताया सच

आस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 6 बल्लेबाज-

27368 – रिकी पोंटिंग

18496 – स्टीव वा

17698 – एलन बार्डर

17112 – माइकल क्लार्क

16529 – मार्क वा

16037 – डेविड वार्नर

आपको बता दें कि चौथे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने चरिथ असलंका के 106 गेंदों पर खेली 110 रन की शतकीय पारी के दम पर 49 ओवर में 258 रन बनाए। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 50  ओवर में 254 रन बना पाई और उसे 4 रन से हार मिली।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...