Home Breaking News दाऊद इब्राहिम या इमरान खान… पाकिस्तान में इंटरनेट डाउन होने के पीछे कौन?
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

दाऊद इब्राहिम या इमरान खान… पाकिस्तान में इंटरनेट डाउन होने के पीछे कौन?

Share
Share

अब तक हम सुनते आ रहे थे कि पाकिस्तान में बिजली ठप होती रहती है. मगर कल वहां इंटरनेट भी ठप हो गया. कल रात पाकिस्तानियों को यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस्लामाबाद, लाहौर, कराची जैसे शहरों में भी रात 8 बजे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स नहीं चले. कल पाकिस्तान में दो बड़ी घटनाएं घटीं, जिन्हें इंटरनेट ब्लॉक से जोड़ा जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पाकिस्तान की पहली वर्चुअल रैली आयोजित की. दूसरी तरफ, कल ही मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया.

यूजर्स ने रात 8 बजे के बाद लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पाने की सूचना दी. रिपोर्टे्स के मुताबिक, यूजर्स ने इंटरनेट सर्विस के स्लो होने की भी शिकायत की. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि वहां पर इंटरनेट सर्विस क्यों बंद की गई है.

पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट पर पाबंदी

इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी Netblocks के अनुसार, डेटा बताता है कि पूरे पाकिस्तान में X, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स चलाना मुश्किल हो गया. एजेंसी ने आगे कहा कि PTI द्वारा आयोजित की जाने वाली वर्चुअल रैली से पहले इंटरनेट पर पाबंदी शुरू हो गई. ये रैली कल रात 9 बजे से शुरू होनी थी.

पाकिस्तान के इतिहास में पहली वर्चुअल मीटिंग

इमरान खान की पीटीआई ने रविवार रात 9 बजे ‘पाकिस्तान के इतिहास में’ पहली वर्चुअल मीटिंग आयोजित की. पीटीआई की एक पोस्ट में कहा गया, ”17 दिसंबर को रात 9 बजे इसमें शामिल होकर इतिहास का हिस्सा बनें और दुनिया को संदेश दें कि पाकिस्तान राष्ट्र अपने नेता इमरान खान के साथ मजबूती से खड़ा है!” सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, इस बैठक से ठीक पहले इंटरनेट सर्विस स्लो की रिपोर्ट दी गई थी.

See also  Aaj Ka Panchang, 5 November 2024 : आज कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

इंटरनेट बंद होने की हो सकती हैं कई वजह

इसके पीछ एक ये मामला भी बताया जा रहा है कि मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दिया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. वहीं पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहे हैं. यूट्यूब, गूगल आदि सर्वर डाउन हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...