Home Breaking News रिश्तेदारों को सौंपे गए असद-गुलाम के शव, आज प्रयागराज में होंगे सुपुर्द-ए-खाक
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रिश्तेदारों को सौंपे गए असद-गुलाम के शव, आज प्रयागराज में होंगे सुपुर्द-ए-खाक

Share
Share

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम के पोस्टमार्टम के 24 घंटे बाद उनके शव को रिश्तेदारों को सौंप दिया गया हैं. जिसके बाद दोनों के शव को प्रयागराज ले जाया जा रहा है. बता दें कि प्रयागराज के कसारी-मासरी के कब्रिस्तान में असद को दफनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक यहीं अतीक अहमद के माता-पिता की कब्र भी मौजूद है. शुक्रवार करीब डेढ़ बजे झांसी से सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों के शव को लेकर रिश्तेदार प्रयागराज के लिए निकले थे.

दरअसल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके गुर्गे गुलाम के शवों का गुरुवार देर रात झांसी के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया था. वहीं वीडियो कैमरे के सामने डॉक्टरों ने दोनों का पोस्टमार्टम किया. बता दें कि उस समय तक असद के परिजन झांसी नहीं पहुंच सके थे.

यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर

बता दें कि गुरुवार को असद और गुलाम का झांसी जिला मुख्यालय से करीब सात किमी दूर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसके बाद एनकाउंटर में दोनों को मार गिराया गया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार एनकाउंटर के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था.

‘हां जेल में बैठकर रची थी साजिश’, अतीक का उमेश मर्डर केस में कबूलनामा, शाइस्ता भी थी शामिल!

माफिया अतीक अहमद की तबीयत खराब

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार देर रात कौशांबी से लौटते समय माफिया अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद कॉल्विन हॉस्पिटल में उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. इससे पहले अतीक और उसके भाई अशरफ से यूपी एटीएस ने कई घंटे पूछताछ की थी. शुक्रवार रात धूमनगंज पुलिस अतीक और अशरफ अहमद को कौशांबी के पूरामुफ्ती कोतवाली इलाके के सैयद सरावा लेकर पहुंची थी.

See also  यूपी के फर्रुखाबाद में मुठभेड़, पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया, दो जवान भी घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...