Home Breaking News जोया में बंदर को मारकर शव फंदे पर लटकाया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जोया में बंदर को मारकर शव फंदे पर लटकाया

Share
Share

जोया-अमरोहा। बंदर की हत्या कर उसका शव मंदिर से सटे खंडहर के गेट पर लटका दिया गया। पुजारी ने दोपहर बाद शव लटका देखा तो स्थानीय लोगों को जानकारी दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई तथा हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी पहुुंचे। उन्होंने घटना को लेकर आक्रोश जताया और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी की। एसडीएम व सीओ ने मौके पर जाकर लोगों को शांत कराया। बंदर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

चामुंडा मंदिर के पास है खंडहर

डिडौली कोतवाली के कस्बा जोया में पुलिस चौकी के पीछे चामुंडा मंदिर है। मंदिर परिसर से सटा एक मकान का खंडहर है। इस मंदिर में आचार्य विजय तिवारी पुजारी हैं। शनिवार शाम वह खंडहर की तरफ सूखी लकड़ी लेने गए थे। उन्होंने खंडहर मकान गेट पर रस्सी के सहारे बंदर का शव लटकता देखा। किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां लटका दिया था। पुजारी ने फौरन ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी। थोड़ी देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने बंदर के लटक रहे शव की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।

‘राहुल गांधी के पास मौका था… लेकिन अब वो पीएम नहीं बनने वाले’, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का हमला

हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने किया हंगामा

सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी वहां आ गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया तथा हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पाकर एसडीएम अनिल कुमार, सीओ विजय कुमार राणा व प्रभारी निरीक्षक प्रवेज चौहान भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया। पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर हत्यारोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा।

See also  मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 10-10 हजार के दो बदमाश गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली

सीओ ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बंदर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...