Home Breaking News सनसनीखेज वारदात: खेत में पड़ी मिली विवाहिता की लाश, चारा लेने गई थी महिला, परिवार में मचा कोहराम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सनसनीखेज वारदात: खेत में पड़ी मिली विवाहिता की लाश, चारा लेने गई थी महिला, परिवार में मचा कोहराम

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादीशुदा महिला का खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 30 साल थी और 7 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. पति से विवाद के चलते वह मायके में रह रही थी. महिला के शरीर पर चोट के निशान होने के चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

इस मामले पर मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा महिला का शव खेत में पड़ा मिला था. महिला पति से विवाद के बाद अपने मायके रह रही थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह खेत में चारा काटने गई थी. गांव के एक शख्स ने उसका शव देखा और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में बताया गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.

झांसी के शोरूम में आग-महिला मैनेजर समेत 5 जिंदा जले: 10 घंटे बाद आग पर काबू, 50 दमकल गाड़ी जुटी, सेना को बुलाना पड़ा

खेत में पड़ा मिला शादीशुदा महिला का शव

मृतका की मां सुरेंद्री ने बताया कि रामबीरी उर्फ रीमा की शादी सात वर्ष पहले सरधना थाना क्षेत्र के ही टेहरकी निवासी युवक से की थी. आरोप है कि ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग के चलते उसे शादी से करीब छह माह बाद मायके में छोड़ दिया था. इनका मामला कोर्ट में चल रहा है, उनकी बेटी की हत्या हुई है. पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है.

See also  पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े शातिर लुटरे

पति से विवाद के चलते अलग रहे रही थी महिला

वहीं एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि 30 साल के लगभग महिला उम्र थी. इसका पति के साथ विवाद चल रहा था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह चारा काटने गई थी. गांव के ही एक व्यक्ति किसान चरण सिंह पानी देने जा रहा था. उसी ने खेत में शव देखा और उसके परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पीएम रिपोर्ट आने बाद उसी के हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...