हरदोई। संदिग्ध हालात में युवक का शव गांव के बाहर शनिवार सुबह फंदे पर लटकता मिला। मृतक की मां प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम राघौपुर के मजरा भगतपुरवा के नीरज खेतीबाड़ी करता था। परिवारवालों ने बताया कि नीरज तीन भाइयों में सबसे छोटा था। शुक्रवार शाम करीब छह बजे घर से निकला था। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन नीरज का कुछ पता नहीं चला सका। शनिवार सुबह खेतों की ओर गए लोगों ने नीरज का शव पेड़ में फंदे पर लटका देखा और परिवार को जानकारी दी।
प्रेमिका के घरवालों पर लगाया हत्या का आरोप
सूचना पर परिवारवाले मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते मौके लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मृतक की मां शकुंतला देवी ने बताया कि गांव की एक युवती से नीरज का प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि प्रेमिका के परिवारवालों ने ही नीरज की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
ग्रामीणों ने बताया कि नीरज का गांव की युवती से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही परिवार को इसकी जानकारी थी। अब अचानक से नीरज के फांसी लगाकर जान देने की घटना को संदिग्ध मान रहे हैं।
बेटी के जन्म से नाराज पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में झोंकी लाल मिर्च
मोबाइल से खुलेगा मौत का राज
नीरज ने आखिर अचानक से आत्महत्या क्यों की। इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है। नीरज के पास से पुलिस को मोबाइल मिला है। पुलिस अब मोबाइल से घटना के राजफाश में जुट गई है।