Home Breaking News मुंह में ठूंसा हुआ था कपड़ा, गले पर थे रस्सी के निशान, घर में मिली बुजुर्ग भाई-बहन की लाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुंह में ठूंसा हुआ था कपड़ा, गले पर थे रस्सी के निशान, घर में मिली बुजुर्ग भाई-बहन की लाश

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब बुजुर्ग भाई-बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. इस दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके का जांच-पड़ताल करते हुए घटना से जुड़े सबूत जुटाए. वहीं घटनास्थल पर पहुंचीं एसपी दीक्षा शर्मा ने जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया.

बिवांर थाना क्षेत्र के पारा गांव में रहने वाले सगे बुजुर्ग भाई-बहन किशनदत्त सोनी और केशकली की लाश उनके घर से मिली. घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. दोनों के मुंह में कपड़े घुसे थे और शरीर में कुछ चोटों के निशान भी थे, जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि घटना को घर में लूटपाट के दौरान विरोध करने के बाद अंजाम दिया गया. बुजुर्ग भाई-बहन अकेले ही जीवन काट रहे थे, जो कि महोबा जिले के रहने वाले थे, लेकीन यहां उनको खेती मिली थी, जिस कारण वो यहीं रहने लगे थे.

घर में लूटपाट के दौरान की गई भाई-बहन की हत्या!

मृतक किशनदत्त और केशकली ही घर पर रहते थे. दोनों बुढ़ापे के इस पायदान में खेती-किसानी कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे. बहन केशकली अपनी ससुराल से 15 साल पहले यहां भाई के पास आकर रहने लगी थी. गांव में किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी. पड़ोसी नारायण सिंह की मानें तो घर में चोर चोरी के लिए आए होंगे और जब दोनों लोग जान गए तो चोरों ने दोनों को मार डाला. गांव में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी का भी खुलासा नहीं किया गया और आज इतनी बड़ी वारदात घट गई.

See also  एसओजी पर भरोसा नहीं पायलट गुट के विधायक को , एनआईए जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट का किया रुख

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना पर मौके में एसपी दीक्षा शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचीं. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया और कहा कि चोरी के दौरान ही दोनों बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या की गई है.

एसपी दीक्षा शर्मा ने ग्रामीणों के विरोध को शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच कर जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा. घटना को लेकर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है. टीम गठन कर जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...