Home Breaking News इटावा: रिटायर्ड शिक्षिका आरिफा खातून का दरगाह के पास मिला शव, 3 दिन से लापता थीं, मचा हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इटावा: रिटायर्ड शिक्षिका आरिफा खातून का दरगाह के पास मिला शव, 3 दिन से लापता थीं, मचा हड़कंप

Share
Share

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक महिला का शव जंगल से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला तीन दिन से घर से लापता थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को शक है कि महिला की हत्या की गई होगी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला इटावा के नौरंगाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां चार सितंबर को एक 65 साल की रिटायर्ड टीचर आरिफा खातून घर से लापता हुई थी. इसके बाद परिजनों ने उसे कई जगह ढूंढा. मगर वो नहीं मिली तो इससे चिंतित परिजनों ने पुलिस थाने जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. इस दौरान छह सितंबर को देर शाम अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को दरगाह के पास 30 फीट नीचे खाई में एक महिला का शव पड़े होने की जानकारी दी.

हिमालय की ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात, बर्फ की सफेद चादर में ढकी पहाड़ी

साल 2019 में रिटायर हुई थी महिला

इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर भोलन सैय्यद की दरगाह के पास घने जंगल के बीच से एक महिला के शव को बरामद किया. फिर महिला की शिनाख्त कर परिजनों को इसकी सूचना दी गई. महिला की पहचान आरिफा खातून के रूप में हुई. महिला साल 2019 में प्राइमरी टीचर के पद से रिटायर हुई थी और वह घर में अकेले रहती थी. उसका तलाक हो चुका था और कोई संतान नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

See also  लड़की को जबरन KISS करने की मिली खौफनाक सजा, दांत से मनचले का चबा डाला होंठ

पहली नजर में यह हत्या का मामला- पुलिस 

इस मामले में एसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि पहली नजर में यह हत्या का मामला लग रहा है. आरोपी हत्या के बाद शव को फेंककर फरार हो गए होंगे. पुलिस ने इस मामले कई साक्ष्य संग्रहित किए है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...