Home Breaking News ग्रीन बेल्ट में फंदे से लटका मिला VHP नेता के भतीजे का शव, पदाधिकारियों ने जताई हत्या की आशंका
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रीन बेल्ट में फंदे से लटका मिला VHP नेता के भतीजे का शव, पदाधिकारियों ने जताई हत्या की आशंका

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-96 स्थित नोएडा प्राधिकरण की निर्माणाधीन नई बिल्डिंग परिसर के पीछे ग्रीन में बृहस्पतिवार सुबह विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय कार्यकर्ता के भतीजे का शव फंदे से लटका मिला। वह बुधवार रात कुत्ते को शौच कराने के लिए घर से लेकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

ग्रीन बेल्ट में युवक का शव कुत्ते की बेल्ट से लटका होने की सूचना मिली तो परिवार में हड़कंप मच गया। मौके पर सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस के साथ एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा और पीएचपी पदाधिकारी जमा हुए हैं। वीएचपी पदाधिकारियों ने हत्या की आशंका जताई है।

विश्व हिन्दू परिषद में प्रांतीय मंत्री हैं उमा नंदन

सेक्टर-105 में रहने वाले उमा नंदन विश्व हिन्दू परिषद में प्रांतीय मंत्री हैं। वह मूलरूप से बागपत के बड़ौत के रहने वाले हैं। उनके छोटे भाई योगेंद्र कौशिक परिवार के साथ सेक्टर-44 स्थित छलेरा गांव में मूलचंद स्कूल के पास रहते थे। योगेंद्र का सेक्टर-9 में प्रिंटिंग प्रेस काम है।

बाइक पर हिंदू लड़के के साथ जा रही थीं मुस्लिम युवतियां, बवाल के बाद हुआ ये एक्शन

परिवार में पुत्र मृत्यंजय कौशिक (22) व एक बेटी है। मृत्यंजय मंगलम कालेज में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था। साथ ही सेक्टर-16 में नौकरी करता था। नौकरी के बाद शाम को वापस लौटा और रात को साढ़े आठ बजे पालतू कुत्ते को शौच कराने के लिए निकले, लेकिन दोबारा नहीं लौटे।

वीएचपी पदाधिकारियों में रोष

स्वजन ने उन्हें रात में ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे स्वजन को सूचना मिली कि उनका शव ग्रीन बेल्ट में फंदे से लटका है। मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल जमा है। घटना के बाद से वीएचपी पदाधिकारियों में रोष हैं।

See also  भूकंप आपदा को लेकर बड़े स्तर पर हुई मॉक ड्रिल, आपदा के समय बचाव की तैयारियों को परखने के साथ लोगों को जागरूक किया गया

वीएचपी पदाधिकारियों का कहना है कि आशंका है कि रंजिश के कारण उनकी हत्या की गई है। हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, अन्यथा कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शव को पोस्टमार्टम हाउस तक भेजने के लिए शव वाहन की व्यवस्था की गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...