Home Breaking News रुड़की में गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

रुड़की में गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Share
Share

रुड़की : रुड़की की राज विहार कॉलोनी में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

मृतक के सिर पर चोट का गहरा निशान मिला है। जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से एक हेलमेट भी बरामद हुआ है।

बुधवार की सुबह सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के राज विहार कॉलोनी के पास एक खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

शव का निरीक्षण किया तो सिर पर चोट के निशान मिले

पुलिस को सड़क किनारे खेत में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने मृतक के शव का निरीक्षण किया तो सिर पर चोट के निशान मिले। साथ ही कुछ दूरी पर एक हेलमेट भी पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कुछ और नहीं मिला।

मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है पुलिस

पुलिस ने उसकी शिनाख्त के लिए जेब की तलाशी भी ली। लेकिन जेब से कुछ सामान बरामद नहीं हुआ। जिससे अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आशंका जताई जा रही है कि उस व्यक्ति का किसी के साथ झगड़ा हुआ होगा। झगड़े में उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है। जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

See also  ATM ट्रांजेक्शन फेल होने पर न हों परेशान, 5 दिन में पैसा वापस न करने पर बैंक को देना होगा रोजाना 100 रुपए का जुर्माना

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह भी पता चल सकेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...