Home Breaking News अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Share
Share

अमेठी में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कल सुबह युवक दुकान के लिए घर से निकला था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रविवार को युवक का शव घर के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक ज्वेलरी शॉप चलाता था. कल सुबह दुकान के लिए निकला युवक रात भर घर नहीं पहुंचा. मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विसेशरगंज गांव का है.

युवक का शव बरामद

बड़गांव गांव निवासी आकाश सोनी पुत्र राम कुबेर सोनी विसेशरगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान चलाता था. आकाश कल दुकान जाने के लिए घर से निकला. देर शाम घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए. रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. लापता आकाश सोनी की तलाश में परिजन रात भर लगे रहे. रविवार की सुबह आकाश का शव विसेशरगंज बाजार में जीतलाल के घर के पास पड़ा था. शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. मृतक की पहचान आकाश सोनी के तौर पर हुई.

शनिवार से था लापता

शव बरामदगी की खबर परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. संग्रामपुर एसएचओ श्रीराम ने कहा कि युवक का शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बेटे का शव मिलने के बाद परिजन सदमे में हैं. परिजनों को गांव के लोग सांत्वना देने में जुटे हैं. पुलिस मामले का खुलासा जल्द से जल्द कर लेने की बात कह रही है.

See also  इटावा में बारिश के बीच दीवार गिरने के दो हादसों में 6 लोगों की मौत, मरने वालों में 4 सगे भाई-बहन
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...