Home Breaking News युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंकी लाश, पत्थर से कुचला चेहरा…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंकी लाश, पत्थर से कुचला चेहरा…

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे रोड के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव की पहचान छुपाने के लिए बदमाशों ने ईंट से चेहरा बुरी तरह कुचल दिया और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि युवक की उम्र 25 से 30 के बीच लग रही है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया जांच में मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है आशंका है कि करीबी ने युवक को मौत के घाट उतारा है हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

घटनास्थल के आसपास नहीं मिला कोई पहचान पत्र: पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास युवक का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है इसके अलावा किसी अन्य तरीके का सामान भी घटनास्थल के पास नहीं मिला है इस वजह से युवक के शव की पहचान करने में देरी हो रही है। वहीं, एक अन्य मामले में चोरी के मामले में आरोपितों के खिलाफ आठ माह बाद भी कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए बुधवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र निवासी पिता-पुत्र ने एसीपी एक कार्यालय पर कैरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया।

हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कैरोसिन छीन लिया। पुलिस ने पिता और पुत्र सहित तीन को हिरासत में लिया है। कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र स्थित गढ़ी चौखंडी निवासी र¨वद्र यादव ने बीते साल 17 जुलाई को अपने रिश्तेदार के खिलाफ चोरी की फर्जी एफआइआर दर्ज कराई थी। जिसमें विवेचक द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगाई जा चुकी है।

See also  अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

बुधवार शाम सात बजे के करीब रविंद्र और उसके बेटे कालू ने एसीपी दफ्तर पर खुद के ऊपर कैरोसिन छिड़क लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि अनावश्यक दबाव बनाने के लिए पूर्व नियोजित रणनीति के तहत पिता- पुत्र ने कैरोसिन छिड़का और उसका वीडियो बनवाया। चोरी का मामला फर्जी पाए जाने के बाद भी दोनों रिश्तेदारों पर कार्रवाई करने का दबाव बना रहे थे।

वहीं इस मामले में पीड़ित रविंद्र के पुत्र सौरभ ने बताया कि इस मामले में दो आरोपित युवक सोनू और मोनू के खिलाफ नामजद शिकायत की गई थी, मगर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। एडीसीपी इलामारन ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों को काउंसलिंग के बाद वापस भेज दिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...