Home Breaking News जानलेवा इश्क! जीजा साली के प्यार में बाधा बन रहा था पति, पहले बियर पिलाई, फिर दबा दिया गला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जानलेवा इश्क! जीजा साली के प्यार में बाधा बन रहा था पति, पहले बियर पिलाई, फिर दबा दिया गला

Share
Share

बहराइच। दस दिन पहले रुपईडीहा थाना के अंटहवा निवासी युवक की हत्या का राजफाश हो गया है। पत्नी व उसके जीजा के बीच प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने बीयर पिलाने के बाद हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि रुपईडीहा के अंटहवा निवासी कलीम खां की हत्या के मामले का राजफाश कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी व उसके साढू के बीच अवैध संबंध था। उसका पति संबंधों में रोड़ा बन रहा था। उन्होंने बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अल्लापुरवा निवासी कलाम खां व मृतक की पत्नी शबनम को बाबाकुट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पिछले 15 मार्च को दोनों ने मिलकर कलीम की हत्या की योजना बनाई। छह केन बीयर पिलाकर सरयू नहर बंधा पर ले गए। नशा चढ़ने पर दोंदरा नाला के निकट कलीम की गला दबाकर हत्या कर दीई। एसएसपी ग्रामीण ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर बीयर के छह खाली केन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी कर रहे थे। इस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, दारोगा राजनारायन त्रिपाठी, सिपाही ज्ञानेंद्र कुमार, अशोक पाल, आरती वर्मा शामिल रहे।

See also  लखनऊ दारोगा हत्या मामले में पत्नी का बड़ा खुलासा : बोली- पति के कई लड़कियों से थे अवैध संबंध, घर पर लाते थे प्रॉस्टिट्यूट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...