Home Breaking News आखिरी टेस्ट सीरीज में डीन एल्गर ने मचाया धमाल, शतक ठोककर कर दिया धुआं-धुआं
Breaking Newsखेल

आखिरी टेस्ट सीरीज में डीन एल्गर ने मचाया धमाल, शतक ठोककर कर दिया धुआं-धुआं

Share
Share

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में भारत 245 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से पहली पारी में डीन एल्गर ने शानदार शतक जमाया और टीम को मजबूती दिलाई। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने भारत पर 11 रन की बढ़त बना ली है। डीन एल्गर ने 141 गेंदों का सामना करते हुए शतक जमाया और उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

Dean Elgar ने शानदार शतक जड़कर गैरी कर्स्टन के क्लब में मारी एंट्री

दरअसल, डीन एल्गर (Dean Elgar) ने सेंचुरियन में पहली सेंचुरी ठोकी। वहीं, एल्गर भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टेस्ट शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स ने ये कमाल किया था। भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की पहली पारी में एल्गर ने शानदार बल्लेबाजी की और वह दूसरे दिन के खेल समाप्त तक 140 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।

घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट शतक जमाने वाले अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज

हर्शल गिब्स – 2001 में 2 (107 और 196 रन)

गैरी कर्स्टन – 1997 में 103 रन

डीन एल्गर – 2023 में 100*

अगर बात करें सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की तो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में भारतीय टीम केएल राहुल की शतकीय पारी के दम से पहली पारी में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे दिन के खेल समाप्त तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। अफ्रीकी टीम भारत से 11 रन आगे हैं।

See also  भारत ने 48 रन से जीता तीसरा टी20 मैच, दक्षिण अफ्रीका के पास अभी 2-1 की बढ़त
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...