Home Breaking News 10-10 रुपए के पाउच में बिक रही मौत! त्योहारों के मद्देनजर बेची जा रही जहरीली शराब
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

10-10 रुपए के पाउच में बिक रही मौत! त्योहारों के मद्देनजर बेची जा रही जहरीली शराब

Share
Share

कन्नौज- उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर विशेष अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चल रहा है. वहीं, कुतलुपुर में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग के हाथों बड़ी कामयाबी लगी. होली का त्यौहार बिगड़ ना जाए जिसके लिए जिला प्रशासन ने एड़ी चोटी का दम लगा दिया है. महज 10-10 रुपये के छोटे छोटे पाउचों में अवैध कच्ची शराब बेची जा रही थी,बड़ी मात्रा में छापेमारी में कच्ची शराब के पाउच और 150 किलो लहन बरामद हुआ.

दरअसल, होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है अवैध शराब माफिया का कारोबार जोरों पर है. वहीं पर जिले के डीएम और एसपी ने त्यौहार ना बिगड़ जाए इसके लिए एड़ी चोटी का दम लगा दिया. जहां एक तरफ दंगाइयों और हुड़दंगियों से निपटने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है तो वहीं अगर शराब माफिया पर भी शिकंजा लगातार कसा जा रहा है. इस कड़ी में आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने पुलिस टीम व आबकारी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कुतलूपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान आबकारी टीम के हाथों बड़ी सफलता लगी.

जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

क्या है मामला?

इस दौरान टीम की छापेमारी में बाल्टी में भरकर छोटे छोटे पाउचों में अवैध कच्ची शराब बेची जा रही थी. जो कि,महज 10-10 रुपए में यह शराब बेची जा रही थी. कम पैसा लगाकर ज्यादा नशा और मजे का लालच देकर अवैध शराब माफिया इस तरह का काम कर रहे थे. आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान एक घर में अवैध शराब बड़ी मात्रा में बरामद हुई.

See also  15 आईपीएस और 11 आईएएस के बाद 59 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

वहीं, मौके पर पुलिस व आबकारी टीम ने एक अवैध शराब माफिया को भी दबोचने चली लेकिन मौके पर मौजूद वहां की महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा, जिसके बाद अवैध शराब माफिया को वहां से भगा दिया. मामले में काफी देर तक हंगामा होता रहा पुलिस और आबकारी टीम को अवैध शराब माफिया को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अवैध शराब माफिया उनके हाथ नहीं लगा.

1 महिला पुलिसकर्मी के चलते बेबस नजर आई पुलिस टीम

ऐसे में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ छापेमारी में कहीं ना कहीं पुलिस व आबकारी टीम भी बेबस नजर आई. क्योंकि गिहार बस्ती में महिलाओं का एक बड़ा हुजूम खड़ा हो गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मी व आबकारी टीम पीछे हट गई और बैरंग वहां से वापस लौट आई. लेकिन छापेमारी में एक चीज अच्छी रही. क्योंकि जो अवैध शराब जिस तरह से बेची जा रही थी वह कहीं ना कहीं आने वाले त्योहारों में बड़ा खलल डाल सकती थी.

शराब का सेवन करने पर होगी सख्त कार्रवाई- रणविजय सिंह

वहीं, आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने मौके पर लोगों को सख्त हिदायत दी है कि अवैध शराब का सेवन करना बिल्कुल भी ठीक नहीं होता. ऐसा काम कोई भी करता हुआ पाया गया तो उस पर बहुत सख्त कार्यवाही होगी. आगामी होली त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास का त्यौहार है. ऐसे में सभी को इसे मिलजुलकर बड़े ही प्रेम व्यवहार से मनाना चाहिए और इस तरह की शराब खरीदने व बेचने वालों का विरोध करना चाहिए.

ताकि इस तरह के शराब पीने वाले को बेचने वालों को यह सबक मिल सके कि कोई भी उनकी इस तरह की चीजों को ना तो पियेगा और ना ही बेचेगा. क्योंकि इस तरह की चीजें लोगों के जीवन से सीधे-सीधे खिलवाड़ करती है जरा सी लापरवाही उनके ऊपर बहुत भारी पड़ सकती है.

See also  बीजेपी को वोट देना इस मुस्लिम परिवार को पड़ गया भारी, गांव वालों ने हुक्का-पानी किया बंद

विशेष अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई

छापेमारी के दौरान पुलिस और आबकारी टीम ने करीब 25 लीटर अवैध शराब बरामद की और 150 किलो लहन मौके पर बरामद किया. दोनों चीजें को बरामद करके पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह का कहना था विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...