Home Breaking News जहरीले स्प्रे, सांस लेने में दिक्कत की वजह से मौत… भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने हाथरस हादसे के पीछे बताई नई थ्योरी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जहरीले स्प्रे, सांस लेने में दिक्कत की वजह से मौत… भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने हाथरस हादसे के पीछे बताई नई थ्योरी

Share
Share

2 जुलाई को हाथरस में नारायण साकार हरी उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ और उसमें 121 लोगों की जान जाने के मामले में भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने हादसे के पीछे बड़ी साजिश होने का दावा किया है. भोले बाबा पक्ष के वकील एपी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 2 जुलाई को हाथरस में हृदय विदारक घटना हुई वो महज घटना नहीं है. इसमें एक सोची समझी साजिश थी.

एपी सिंह ने कहा कि यह साजिश भोले बाबा को बदनाम करने के लिए की गई थी, हालांकि यह साजिश इससे और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए थी. इस सत्संग के लिए उनके पक्ष ने एप्लीकेशन दी थी, उनके पास परमिशन थी. पुलिस, साउंड, ट्रैफिक और फायर व्यवस्था की परमिशन भी ली गई. कार्यक्रम का नक्शा भी हर परमिशन में लगाया था. इन आवेदनों के बाद मानव मंगल मिलन समागम की परमिशन प्रशासन से मिली थी.

जहरीला स्प्रे छिड़का गया

वकील डॉक्टर एपी सिंह ने दावा किया कि सत्संग स्थल पर एक अज्ञात स्कॉर्पियो भी दिखाई दी थी. उस स्कॉर्पियों से 15-16 लोग उतरे और पंडाल में मौजूद लोगों पर जहरीला/नशीला स्प्रे छोड़ते हुए भाग गए. अज्ञात लोगों ने गमछे से छिपाकर स्प्रे किया और मौके से भाग गए. स्प्रे की वजह से लोग गिरते गए. घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध लोग रोड पर खड़ी स्कॉर्पियो में बैठकर चले गए. एक स्प्रे की बोतल गिर गई जिसके बाद वो उसे उठाकर भागे. एपी सिंह का दावा है कि जिस स्प्रे को छिड़का गया था उससे बेहोशी आ जाती है.

See also  पंजशीर पर हमले में मदद करने पर पाक के खिलाफ हो कार्रवाई, अमेरिकी सांसद ने कहा- हर तरह की मदद बंद हो

आगे की तरफ भागते हुए किया स्प्रे

भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने बताया कि आज्ञात आरोपी लोगों पर स्प्रे छिड़ने के दौरान खुद एहतियात बरत रहे थे. उन्होंने दावा किया कि जो लोग स्प्रे छिड़कने का काम कर रहे थे वह आगे की ओर भाग रहे थे और पीछे की ओर स्प्रे का छिड़काव कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पहचान छुपाकर लोग उन्हें जानकारी दे रहे हैं. बेहोश होकर जो महिलाएं बच गई वो अब बता रही हैं.

इस गलती को माना

उन्होंने कहा कि यह केवल हादसा नहीं है बल्कि सीधे रूप से हत्या का मामला है. उन्होंने कानूनी प्रक्रिया में पूरी तरह से सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनके क्लाइंट की जो जांच एसआईटी चाहती है वह करें उन्होंने इसलिए ही मधुकर को सरेंडर करवाया है. भोले बाबा पर एपी सिंह ने कहा कि जब जांच एजेंसियों को जरूरत होगी उस वक्त नारायण साकार हरि भी सामने आ जाएंगे. आज हमने पहली बार ये बात मीडिया में कही है उनके बयान पुलिस के सामने भी रिकॉर्ड करवाएंगे. एपी सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि वह यह बात मानते हैं कि परमिशन मात्र 80 हजार लोगों की थी लेकिन सत्संग में ढाई से तील लाख लोग पहुंच गए थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...