Home Breaking News नहीं रहे रोहित-मोहित: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक से जा रहे भाइयों की मौत, झूठा निकला प्रशासन का यह दावा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नहीं रहे रोहित-मोहित: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक से जा रहे भाइयों की मौत, झूठा निकला प्रशासन का यह दावा

Share
Share

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर रविवार सुबह एक और हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसा मसूरी क्षेत्र में चित्तौड़ा के पास हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, एसीपी निमिष पाटिल उत्तराखंड में पौढ़ी गढ़वाल के दुगड्डा में सैलानी गांव के मूलनिवासी मोहित रावत और उनके छोटे भाई रोहित रावत नोएडा सेक्टर-49 में रहते थे। मोहित सैमसंग में टेक्नीशियन और रोहित सहायक के रूप में कार्यरत थे। कंपनी में क्रिसमस और नए साल की छुट्टी पड़ गई थीं। रविवार सुबह दोनों एक बाइक पर व तीन और दोस्त दूसरी बाइक पर गांव जाने के लिए निकले थे।

पीछे से आई कार ने मारी टक्कर

चित्तौड़ा के पास पांचों रुके और लघुशंका के बाद चलने लगे। रोहित और मोहित बाइक स्टार्ट कर चलने ही वाले थे कि पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बाइक समेत उछलकर हाईवे की फेंसिंग पार कर रैंप पर जाकर गिरे।

अर्जेंटीना बना चैम्पियन, मेसी का सपना पूरा, फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में दी मात

हादसे के बाद कार लेकर चालक फरार

हादसे के बाद आरोपित चालक कार छोड़कर फरार हो गया। तीनों दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस से रोहित व मोहित को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों के शव पंचनामे के बाद मोर्चरी में रखवाए हैं। कार को कब्जे में लेकर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। बता दें कि डीएमई पर दो पहिया वाहनों पर पाबंदी है। यदि दोनों बाइक सवारों को पहले ही रोक लिया जाता तो हादसा न होता।

See also  एंटी करप्शन इंस्पेक्टर को BJP नेता के पेट्रोल पंप कर्मियों ने जमकर पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...