Home Breaking News नोएडा के एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से CA की मौत, हादसा या साजिश, जांच में जुटी पुलिस
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से CA की मौत, हादसा या साजिश, जांच में जुटी पुलिस

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-16ए स्थित एपीजे स्कूल में स्विमिंग के दौरान एक व्यक्ति पुल में मूर्छित हो गया। उसे वहां मौजूद लोगों ने उपचार के लिए सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

मृतक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) था। सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक, निशांत कुमार (36) बृहस्पतिवार सुबह को एपीजे स्कूल में में स्विमिंग के लिए पहुंचे थे। जहां पर वह मूर्छित हो गए।

उन्हें वहां मौजूद दो व्यक्तियों ने कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर इलाज से पूर्व उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। अगर मृतक के स्वजन मामले में कोई शिकायत करते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

जिले में 25 से अधिक स्विमिंग पूल बिना पंजीकरण चल रहे

जिले में 1000 से अधिक स्वीमिंग पूल का संचालन हो रहा है। 250 स्वीमिंग पूल के पास न एनओसी है ओर न ही सुरक्षा के इंतजाम। समय पर इन स्वीमिंग पूल का पानी न बदलने और निर्धारित मात्रा में क्लोरिन न डालने से कई तरह के रोग का खतरा है।

जिला प्रशासन ने पिछले दिनों 10 स्वीमिंग पूल को नोटिस भेजा था, जिसमें आगाह किया है कि जिन अवैध फार्म हाउसेस में स्विमिंग पूल और जिम चलाए जा रहे हैं। उन्हें भी सील कर दिया जाएगा। जिला क्रीडा अधिकारी अनीता नागर ने बताया है कि एपीजे स्कूल में स्वीमिंग पूल मानक के अनुरूप संचालित है। स्कूल ने विभाग से एनओसी ले कर रखी है।

See also  आवेदन करने पर हिंदी में सुनवाई करने के लिए बाध्य हैं दिल्ली की अदालतें
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...