Home Breaking News मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की धमकी: शूटरों ने की होटल की रेकी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शुरू की जांच
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की धमकी: शूटरों ने की होटल की रेकी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शुरू की जांच

Share
Share

बिग बॉस विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं. उनकी जान को खतरा है. एक प्रोग्राम के लिए मुनव्वर दिल्ली आए थे. जहां पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद वो तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. शनिवार को पुलिस स्पेशल सेल को इस बारे में इनपुट मिला था. ये घटना दिल्ली के आईआई इंडोर स्टेडियन और द सूर्या होटल में हुई थी.

मुनव्वर और यूट्यूबर एल्विश साथ में दिल्ली के सूर्या होटल में ही रुके थे. रिपोर्ट्स की माने तो शूटरों ने होटल की रेकी भी की थी. जब मुनव्वर और एल्वश आईजीआई स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए तो दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी मिली. वो खबर मिलने के बाद तुरंत आईजीआई स्टेडियम पहुंचे. इतना ही नहीं कुछ देर के लिए मैच रोकना भी पड़ा था.

वापस भेज दिया मुंबई

पुलिस ने स्टेडियम में पूरी सिक्योरिटी चेक की. सिक्योरिटी चेक करने के बार दोबारा मैच शुरू किया गया. मैच खत्म होने के बाद मुनव्वर को तुरंत मुंबई वापस भेज दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक धमकी के बाद मुनव्वर की सिक्योरिटी का रिव्यू किया गया. अब जब भी मुनव्वर दिल्ली आएंगे तो उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा.

बता दें दिल्ली में हाल ही में एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग 2024 की शुरुआत हुई है. जिसे देखने के लिए मुनव्वर फारूकी आए थे. मुनव्वर के साथ इस लीग में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, सोनू शर्मा और हर्ष बेनिवाल भी शामिल हुए थे. सभी सोशल मीडिया स्टार इसे देखने आए थे और इसके बारे में पोस्ट भी कर रहे हैं. ये मैच 13-22 सितंबर तक चलने वाले हैं.

See also  Munawar Faruqui को हुक्का केस में राहत नहीं, पूछताछ का कभी भी आ सकता है बुलावा

वर्कफ्रंट की बात करें तो मुनव्वर को हाल ही में उर्फी जावेद के शो फॉलो कर लो यार के एक एपिसोड में देखा गया था. जहां वो उर्फी से चिट-चैट करते हुए नजर आए थे. शो में मुनव्वर का ये अंदाज काफी पसंद किया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...