Home Breaking News दीपक बाली को मिली उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की कमान, गुरुवार को सभी इकाइयां की थीं भंग
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

दीपक बाली को मिली उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की कमान, गुरुवार को सभी इकाइयां की थीं भंग

Share
Share

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी आम आदमी पार्टी ने राज्य में अपने संगठन की तमाम इकाइयां भंग करते हुए नये सिरे से पार्टी को खड़ा करने की कवायद शुरू की है. आप ने उत्तराखंड के नये प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काशीपुर से पार्टी के उम्मीदवार रहे दीपक बाली को ज़िम्मेदारी दी है. पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर बाली ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया और पार्टी को राज्य में नये सिरे से खड़े करने के लक्ष्य के बारे में बातचीत की.

आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में ज़मानत ज़ब्त की स्थिति के बाद चंपावत उपचुनाव से पहले हरकत में आती दिखी है. हालांकि पार्टी ने अभी उपचुनाव में प्रत्याशी खड़ा करने के बारे में निर्णय नहीं लिया है. आप का कहना है कि आपसी चर्चा के बाद इस बारे में विचार किया जाएगा, हालांकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी उत्तराखंड में अब ​नगर निगम और नगरपालिका चुनावों में पूरी ताकत झोंकने के मूड में नज़र आ रही है.

‘काम की राजनीति’ जारी रखेगी आप
इससे पहले आप के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया के निर्देश पर राज्य में पार्टी की सभी इकाइयां, प्रदेश कार्यकारिणी प्रकोष्ठ आदि गुरुवार को भंग कर दिए गए. मोहनिया ने भी इस बारे में ट्विटर पर सूचना देते हुए लिखा कि पार्टी नये सिरे उत्तराखंड में संगठन तैयार करेगी और आम लोगों के अधिकारों की बात लोगों तक ले जाने को प्रमुखता से पार्टी का एजेंडा बनाया जाएगा. उन्होंने लिखा कि ‘काम की राजनीति’ जारी रखी जाएगी.

संगम विहार से लगातार विधायक रह चुके मो​हनिया ने हालांकि यह ज़रूर कहा कि पार्टी ने पूरी ताकत से उत्तराखंड में चुनाव लड़ा लेकिन अब पार्टी नयी सोच के साथ दोबारा शुरुआत करेगी. गौरतलब है कि आप ने उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन कुल 3.3 प्रतिशत वोट ही ​हासिल कर सकी. आप के मुख्यमंत्री चेहरे कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट पर ज़मानत भी नहीं बचा सके थे.

See also  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का विजेता कौन होगा, मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...